UP Police कॉन्स्टेबल भर्ती का पेपर लीक हुआ है या नहीं? जानें यहां पूरा सच..

आपको बता दें, इस परीक्षा में राज्य के 75 जिलों में करीब 48 लाख अभ्यर्थी परीक्षा के लिए बैठे थे। 60 हजार पदों के लिए 48 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी हैं।

0
408

UP Police Paper Leak: उत्तर प्रदेश में ‘मिशन रोजगार’ के तहत राज्य सरकार पुलिस के लिए 60,244 पुलिस कॉन्स्टेबलों की भर्ती कर रही है। इसे लेकर 17 और 18 फरवरी को परीक्षा हुई। परीक्षा के बीच ही खबर आती है कि पेपर लीक होने की। सोशल मीडिया पर कई पोस्ट्स में दावा किया गया है कि 17 फरवरी को हुई परीक्षा का पेपर लीक हो गया है। हालांकि, उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRB) का कहना है कि उन्होंने इस मामले की जांच करवाई और पेपर लीक की खबरें गलत हैं, कोई पेपर लीक नहीं हुआ।

वहीं अलग-अलग सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, ट्विवटर और टेलीग्राम पर छात्रों-अभ्यार्थियों ने एक पन्ने की फोटो ट्वीट की है। इस पन्ने में पॉइंट्स में कुछ-कुछ लिखा हुआ है। जैसे- नई दिल्ली, भारत रत्न, 26 नवंबर, तेलंगाना, आदि। संभवतः ये सवालों के जवाब हैं। छात्रों ने टेलीग्राम समेत और सोशल मीडिया वेबसाइट्स पर बताया कि ये पेपर दूसरी सिटिंग की परीक्षा से पहले ही उनके पास आ गया था।

ये भी पढ़ें: ChatGPT के बाद OpenAI ने लॉन्च किया Sora AI, जानिए कैसे वीडियो बनाना होगा आसान

इसी मसले पर कई वीडियो भी आए, हैशटैग्स चलने लगे #UPP, #UPP_Paper_Leak.. इससे छात्रों के बीच निराशा के साथ इस बात की परेशानी बढ़ गई कि क्या वाकिय पेपर लीक हुआ है या नहीं। इस मामले में यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने पोस्ट किया कि कुछ अराजक तत्व सोशल मीडिया पर पेपर लीक से संबंधित भ्रम फैला रहे हैं। पुलिस इनकी जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें: उफ! नाबालिक की आंखें निकाली, स्तन काटे फिर आगे क्या हुआ प्लीज खुद पढ़िए

आपको बता दें, इस परीक्षा में राज्य के 75 जिलों में करीब 48 लाख अभ्यर्थी परीक्षा के लिए बैठे थे। 60 हजार पदों के लिए 48 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी हैं। वहीं अब न्यूज एजेंसी PTI से जानकारी आई है कि पुलिस ने 244 लोगों को अनुचित तरीकों का इस्तेमाल करने या किसी ऐसी गतिविधि में शामिल होने के आरोप में हिरासत में लिया है। उत्तर प्रदेश पुलिस के मुताबिक, जिलों की पुलिस और स्पेशल टास्क फोर्स की टुकड़ियों ने ये सारी गिरफ्तारियां और नजरबंदी की हैं। फिलहास इस खबर से जुड़ा कोई अपडेट आता है तो हम आपतक जरुर लेकर आएंगे।

व्हाट्सऐप पर हमें फॉलो करें, लिंक नीचे
हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।