पहली जॉब पाने के लिए जरूरी हैं ये 3 बातें

0
435

अगर आपने ग्रेजुएशन कर लिया है और जॉब की तलाश में है तो इन बातों पर ध्यान दे… ताकि आप जॉब के समय आने वाली बाधाओं को असानी से हल कर सके।

अपना होमवर्क करते रहें:

ज्यादातर स्टूडेंट्स जो ग्रेजुएशन के बाद जॉब सर्च करते हैं, वे घर पर बैठकर होम वर्क करना भूल जाते हैं। यहां होमवर्क का मतलब कंपनियों से जुड़ी रिसर्च से है। आप कंपनियों के प्रोडक्ट, कर्माचारियों और फाइनांशियल बैकग्राउंड के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं।  उसके प्रतिस्पर्धी कौन हैं? कंपनी को आप किस तरह लाभ पहुंचा सकते हैं? ये कुछ बुनियादी बातें हैं जिससे जुड़े हुए सवाल आपसे इंटरव्यू में कंपनियां पूछ सकती हैं।

 काम के मूल्यों को परखना है जरूरी:

अब जमाना मल्टी टैलेंटेड लोगों का है। कॉलेज में अगर आपने एक साथ अकेडमिक्स, स्पोर्ट्स, पार्ट टाइम वर्क और कई तरह के दूसरे एक्टिविटी में हिस्सा लिया है तो उसे अपने जॉब से जोड़ें और देखें कि यहां भी आप कई तरह के काम कर सकते हैं या नहीं। अपने काम की जांच करते हुए देखें कि अगर कंपनी आप पर विश्वास करके कुछ चुनौती भरे काम देती है तो आप उसे कैसे करेंगे? अपने बारे में यह जानना जरूरी है कि आप कितने मेहनती हैं।

Inspiration story: 16 साल में ही दृष्टिहीन लेकिन आज है गूगल में लॉयर…

विपरीत परिस्थितियों के लिए खुद को तैयार रखें:

सभी को यह याद रखना चाहिए कि सफलता पाने के एक नहीं, कई तरीके होते हैं। जहां आपको लगे कि सारे दरवाजे आपके लिए बंद हो गए हैं, हो सकता है कि वहीं से एक नया दरवाजा आपके लिए खुले। इसलिए खुद को विपरीत परिस्थितियों के लिए तैयार रखना जरूरी है।