इश्क पर जोर नहीं है, ये वो आतिश है गालिब जो लगाए ना लगे और बुझाए ना बुझे…ये मोहब्बत की चंद लाइने रजिया बेगम की लव स्टोरी पर एकदम सटीक बैठती है। इन दिनों फेसबुक पर बांग्लादेश के फोटोग्राफर आकाश की लिखी लव स्टोरी खूब वायरल हो रही है। इस लव स्टोरी के वायरल होने की वजह यह है कि इसमें प्रेमिका पूर्व सेक्स वर्कर हैं और प्रेमी एक अपाहिज भिखारी है।
आकाश लिखते हैं कि बांग्लादेश की सेक्स वर्कर रजिया बेगम को भिखारी अब्बास मिया से प्यार हो जाता है। इन दोनों की पहली मुलाकात का लम्हा भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। एक दिन काफी बारिश हो रही थी, रजिया पेड़ के नीचे खड़ी थी। किसी वजह से रजिया उस वक्त रो रही थी, तभी उसकी नजर व्हीलचेयर पर बैठे एक भिखारी पर पड़ी। भिखारी नजदीक आया और रजिया के हाथों में 50 टका (बांग्लादेशी मुद्रा) दे दिया। रजिया के दिमाग में उस वक्त आया कि मेरे जीवन में ये पहला इंसान है जिसने बिना मेरा इस्तेमाल किए मुझे पैसे दिए हैं। इसी बात पर रजिया उस भिखारी को दुनिया का सबसे अच्छा इंसान समझने लगी।
इस मुलाकात के बाद दोनों अलग हो गए। रजिया ने भिखारी अब्बास को कई दिनों तक ढूंढा। लेकिन वह उसे नहीं मिला। कई महीनों बाद रजिया को अब्बास एक पेड़ के नीचे फिर बैठा मिला। दोनों ने आपस में बातचीत की तो पता चला कि अपाहिज होने के चलते उसकी पत्नी उसे छोड़कर चली गई थी।
दोनों ने एक-दूसरे की तरफ हाथ बढ़ाया और फिर एक साथ रहने को तैयार हो गए। कुछ ही दिनों बाद दोनों ने शादी कर ली। रजिया के हवाले से आकाश ने अपने पोस्ट में लिखा है कि, वह खुद को अब किसी से प्यार करने करने के काबिल नहीं समझती थी, लेकिन मरते दम तक भिखारी अब्बास का व्हीलचेयर आगे बढ़ाना चाहती है। अब दोनों की शादी के चार साल हो गए हैं।
रजिया ने बताया कि शादी के समय अब्बास ने वादा किया था कि वह उसे कभी रोने नहीं देगा, जिसे वह आज भी निभा रहा है। कई बार घर में खाने को कुछ भी नहीं होता है, फिर भी दोनों जैसे तैसे पेट भरकर राजी-खुशी जीवन बिता रहे हैं।
रजिया ने बताया कि उसे याद नहीं है कि उसके मां-पिता कौन हैं। वह किस उम्र में सेक्स वर्कर बनी। वह काफी समय से इस धंधे से निकलना चाहती थी, लेकिन बेटी के पालन-पोषण के चलते ऐसा नहीं कर पा रही थी। हालांकि उसने अपनी बेटी को कभी भी नहीं बताया कि वह सेक्स वर्कर हैं। जीवन में अब्बास के आने के बाद सबकुछ सामान्य हो गया है। पूरा परिवार खुशी के साथ रहते हैं।
अन्य खबरों के लिए इन लिंक पर किल्क कीजिए:
- इंडस्ट्री में मचा बवाल! जब सामने आई शर्टलेस सलमान के साथ कटरीना की ये PHOTO
- Video: ‘राबता’ के इस गाने में है सुशांत और कृति का दर्द
- करेंसी नोट प्रेस में निकली हैं भर्तियां, 31 मई तक कर सकते हैं आवेदन
- 3 साल मोदी सरकार: 26 मई से 500 जिलों में एक साथ करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस
- अपनी लव लाइफ को बनाना है रोमांटिक तो अपनाएं Kiss करने के ये 12 तरीके
- सलमान की चहेती ‘मां’ रीमा लागू का दिल का दौरा पड़ने से निधन
- खुलासा: गंगा का पानी इतना गंदा है कि पीना तो दूर, ये नहाने लायक भी नहीं: RTI
- 3 साल पूरे होने पर दो बेरोजगार लड़कों ने लिए पीएम मोदी के मजे, वायरल हो रहा है VIDEO
- जाधव केस: पाकिस्तान के दावे की निकली हवा, ICJ ने अंतिम फैसले तक फांसी पर लगाई रोक
- मैंने कभी अपनी बच्चियों को यह पता नहीं चलने दिया कि मैं क्या काम करता हूं”
- इस IPS ऑफिसर जैसा हर अधिकारी हो जाए तो देश की किस्मत बदल जाए
- जॉब्स की खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- फिल्मों के ट्रेलर और खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- वीडियो देखने के लिए यहां किल्क कीजिए
- दिनभर की बड़ी खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)