जलवायु संकट पर लिखें निबंध और पाएं फ्री में लंदन जानें का मौका

0
1148

जयपुर: रॉयल कॉमनवैल्थ सोसाइटी की ओर से जलवायु संकट पर बढ़ रहे यूथ मूवमेंट को ध्यान में रखते हुए द क्वीन्स कॉमनवैल्थ एस्से कॉम्पिटीशन 2020 की घोषणा की गई है। अगर आपकी उम्र 14 वर्ष तक है तो जूनियर कैटेगरी और 14 से 18 वर्ष तक है तो सीनियर कैटेगरी में भाग ले सकते हैं।

पार्टिसिपेंट्स को कुल चार में से एक टॉपिक पर एस्से सबमिट करना होगा। दोनों कैटेगरीज के विनर्स व रनरअप्स को लंदन की ट्रिप पर एजुकेशनल व कल्चरल इवेंट्स में भाग लेने के लिए जाने का मौका मिलेगा। 30 जून तक अपनी एंट्रीज भेजने के लिए इस लिंक पर जाएं-

https://thercs.org/youth-and-education/the-queens-commonwealth-essay-competition/

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।