Social Media Marketing में ऐसे बनाएं अपना सुनहरा करियर, मिलेगी लाखों की सैलरी

डिजिटल मार्केटिंग कोर्स के बारें बताएंगे। सबसे पहले किसी भी क्षेत्र में अपना करियर बनाने के लिए आपको स्किल और स्मार्ट वर्क की जरुरत है।

0
306

social media marketing career: अगर आपको भी फेसबुक, ट्विटर व इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म पर अपना करियर बनाना है लेकिन समझ नहीं आ रहा कहां से शुरु करें तो ये आर्टिकल पूरा पढ़ें यहां हम आपको डिजिटल मार्केटिंग कोर्स के बारें बताएंगे। सबसे पहले किसी भी क्षेत्र में अपना करियर बनाने के लिए आपको स्किल और स्मार्ट वर्क की जरुरत है।

इस फील्ड में करियर बनाने के लिए मार्केटिंग स्किल डेवलप करें। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की बारीकियों के बारे में जाने और समझें। सभी सोशळ मीडिया जैसे लिक्डइन, एक्स, इंस्टाग्राम, फेसबुक, व्हाट्सएप, पिनटेरेस्ट जैसे प्लेटफार्म पर हम पर किस तरह से काम कर सकते हैं। किस तरह की पोस्ट से अच्छा रिजल्ट आ सकता है किससे नहीं इन सबके बारे में समझें।

खबर पसंद आयी तो व्हाट्सऐप पर हमें फॉलो करें, लिंक नीचे
हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)

डिजिटल मार्केटिंग की जरुर बातें

  • सोशल मीडिया पोस्ट्स के लिए स्ट्रैटजी बनानी आनी चाहिए, तो वह पेज कैसे और किस तरह से काम करेगा।
  • सोशल मीडिया मैनेजर का काम ब्रांड के नाम को और बेहतर बनाते हैं। कस्टमर सर्विस को और भी बेहतर बनाने के लिए रणनीति बनाते हैं। वेबसाइट ट्रैफिक के लिए काम करते हैं।
  • सोशल मीडिया पेज कंटेंट पर काम करते हैं। सोशल मीडिया कैंपेन को मैनेज करता है।
  • कंटेंट पर आए मैसेज कमेंट को समझ कर उनका जवाब देता है। ट्रेडिंग कंटेंट टेक्नोलॉजी पर काम करता है।
  • ब्रांड प्रोडक्ट, क्लाइंट के लिए काम करता है।

ये भी पढ़ें: ये 7 नौकरियां भारत में दे सकती हैं आपको 70 लाख रुपये तक का सैलरी पैकेज, जानें सबकुछ

डिजिटल मार्केटिंग का एनालिसिस जरुरी
सोशल मीडिया मार्केटिंग एनालिसिस टूल्स का इस्तेमाल करें। ऑडियंस के रुझानों का एनालिसिस करें। एनालिसिस टूल्स के रूप में आप हूटसुइट, स्प्राउट सोशल और हॉटस्पॉट का इस्तेमाल कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: UPSC ने असिस्टेंट डायरेक्टर सहित 120 पदों पर वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन

डिजिटल मार्केटिंग की नौकरियां

सोशल मीडिया मार्केटिंग मैनेजर :- सोशल मीडिया मार्केटिंग मैनेजर की भूमिका विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर ब्रांड की उपस्थिति सुनिश्चित करना है। ये डिजिटल मीडिया के माध्यम से व्यापक दर्शकों तक पहुंचने के लिए सही अभियान और रणनीति बनाने में ब्रांड या उद्यम की सोशल मीडिया टीम का प्रबंधन करते हैं। इन्हें पत्रिकाओं, समाचार पत्रों, होर्डिंग और सोशल मीडिया विज्ञापनों, अभियानों, पोस्ट, वीडियो आदि की देखरेख करनी होती है। आजकल, व्यवसाय अपने मार्केटिंग बजट का एक बड़ा हिस्सा सोशल मीडिया और वेबसाइटों पर खर्च करते हैं। यही वजह है कि सोशल मीडिया मार्केटिंग मैनेजरों को कंपनियां आकर्षक वेतन दे रहीं हैं। सोशल मीडिया मैनेजर का शुरुआती औसत पैकेज 4 से 6 लाख रुपये है।

2-सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर :- सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बनने के लिए अपने दर्शकों के बीच अच्छी विश्वसनीयता स्थापित करना आवश्यक है ताकि आप अपने विज्ञापन को बेहतर ढंग से प्रचारित कर सकें। हाल ही में जारी हुए एक आंकड़े के अनुसार भारतीय अर्थव्यवस्था को इंफ्लुएंसर्स मार्केटरों द्वारा की गई आय पर 10 हजार करोड़ रुपये का राजस्व सरकार को मिला है। इससे आप समझ सकते हैं कि सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर, बनना कितना फायदे का सौदा है। युवा करोड़ों रुपये कमा रहे हैं।

3-सोशल मीडिया कॉपीराइटर :- यदि आप हमेशा सोशल मीडिया पर अपनी खुद की पोस्ट के लिए आकर्षक कैप्शन और वाक्य लिखते हैं और कॉपी राइटिंग में अपना करिअर बनाना चाहते हैं तो यह आपके लिए एकदम सही काम है। ब्रांड हमेशा ऐसे कॉपीराइटरों की तलाश में रहते हैं जो यूट्यूब, इंस्टाग्राम, फेसबुक आदि पर मौजूद विभिन्न सोशल मीडिया चैनलों के लिए आकर्षक सामग्री को तैयार कर सकें।

4-सोशल मीडिया एनालिस्ट :- इस प्रोफाइल पर काम करने वाले विभिन्न सोशल मीडिया रणनीतियों और रुझानों का बारीकी से विश्लेषण करने के लिए टूल्स का उपयोग करते हैं। साथ ही रणनीतियों की सफलता या विफलता की पहचान करना तथा भविष्य के नए रुझानों, विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के एल्गोरिदम में किए गए बदलावों की जानकारी रखना भी आवश्यक है। कई सोशल मीडिया विश्लेषकों को आगे चलकर एसईओ विशेषज्ञों के रूप में प्रशिक्षित किया जाता है।

ये भी पढ़ें: Farmers Protest 2024: जानिए किसान आंदोलन की क्या है 12 मांगें, कौन से हैं बड़े चेहरे शामिल?

5-सोशल मीडिया स्टार :- आज के समय में कंपनियां अपने ब्रांड के प्रमोशन और मार्केटिंग करने के लिए अच्छे सोशल मीडिया मॉडल्स की मांग कर रहीं हैं। इन कंपनियों को ट्विटर, फेसबुक, यूट्यूब, इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कैंपेन चलाना होता है जिसके लिए उन्हें सोशल मीडिया स्टार्स की जरूरत होती है, ये स्टार्स लाइफस्टाइल, ब्रांड ब्यूटी, हेल्थ केयर और एंटरटेनमेंट से संबंधित हो सकते हैं। 

कहां से करें कॉर्स
देश की जानी-मानी कंपनियां इस कोर्स को करा रही हैं। ये कंपनियां प्रोफेशनल और स्किल ओरिएंटेड लॉग टर्म कोर्स के साथ शर्ट टर्म कोर्स करवाती है। इसके अलावा आजकल अच्छे कॉलेज से भी आप ये कोर्स कर सकते हैं। अच्छी जगह से कोर्स करने पर आपको अच्छा सैलरी पकैज भी मिल सकता है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।