ये 7 नौकरियां भारत में दे सकती हैं आपको 70 लाख रुपये तक का सैलरी पैकेज, जानें सबकुछ

इंटरनेट पर एक फिर से सबसे ज्यादा सैलरी वाली नौकरियां सर्च की जा रही हैं। अगर आप भी भारत में नौकरी करना चाहते हैं और लाखों में सैलरी लेना चाहते हैं

291

High paying Career: हाल ही में स्टार्टअप इंडिया को 8 साल पूरे हो चुके हैं। वाणिज्य मंत्रालय की तरफ दी गई जानकारी के मुताबिक, 1.14 लाख रजिस्टर्ड स्टार्टअप्स ने इस समय में करीब 12 लाख नौकरियां पैदा की। इस खबर के सामने आने के बाद इंटरनेट पर एक फिर से सबसे ज्यादा सैलरी वाली नौकरियां सर्च की जा रही हैं। अगर आप भी भारत में नौकरी करना चाहते हैं और लाखों में सैलरी लेना चाहते हैं तो हम आपको यहां उन 7 जॉब्स के बारें में बता रहे हैं जिसमें सालाना लाखों की सैलरी पा सकते हैं।

हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)

1. Software Architect  (सॉफ़्टवेयर आर्किटेक्ट)
सॉफ़्टवेयर आर्किटेक्ट का कार्य सॉफ़्टवेयर समाधानों को डिजाइन, टेस्ट और प्रबंधित करना है। इस फील्ड में करियर बनाने पर लगभग 32 लाख रुपये सालाना मिलेगा। सॉफ़्टवेयर आर्किटेक्ट की योग्यता की बात करें तो आपको कंप्यूटर साइंस या संबंधित क्षेत्र में स्नातक की डिग्री,  प्रोग्रामिंग भाषाओं, एल्गोरिदम, डेटा संरचनाएं, और सॉफ़्टवेयर इंजीनियरिंग सिद्धांतों की जानकारी होनी चाहिए।

2 Commercial Pilots (पायलट)
भारत में कमर्शियल पायलट अक्सर अच्छी सैलरी का आनंद लेते हैं, इनकी औसतन सैलरी  12 लाख से 35 लाख रुपये सालाना तक होती है। आपको कमर्शियल पायलट बनने के लिए उच्च शिक्षा की आवश्यकता होती है। अकसर, व्यावासिक पायलट प्रशिक्षण के लिए 12वीं कक्षा के बाद प्रवेश होता है। प्रशिक्षण पूरा करने के बाद, आपको DGCA से कमर्शियल पायलट लाइसेंस (CPL) प्राप्त करना होगा। अंतरराष्ट्रीय उड़ानों, बड़ी कंपनियों, और विमान निर्माण कंपनियों में काम करने वाले पायलट्स की सैलरी अधिक हो सकती है।

ये भी पढ़ें: Google ने भारत में भी लॉन्च किया Job search ऑप्शन, ये हैं बड़े फायदें

3 Scientists (साइंटिस्ट)
साइंटिस्ट एक्सप्लोरेशन और रिसर्च के फील्ड में उतरना आर्थिक रूप से फायदेमंद हो सकता है। भारत में साइंटिस्ट, अपनी विशेषज्ञता और एक्सपीरिएंस के क्षेत्र के आधार पर, आम तौर पर 8 से 20 लाख रुपये सालाना कमाते हैं।

4. Chartered Accountants (चार्टर्ड अकाउंटेंट)
चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने से फाइनेंस एक्सपर्ट और पर्याप्त कमाई के द्वार खुलते हैं। भारत में चार्टर्ड अकाउंटेंट औसतन 7 लाख से 25 लाख रुपये सालाना तक कमाते हैं।

ये भी पढ़ें: Bewakoof.com में कस्टमर सर्विस डिपार्टमेंट में निकली वैकेंसी, जल्दी करें अप्लाई

5. Artificial Intelligence and Machine Learning Engineer (एआई और मशीन लर्निंग इंजीनियर)
मशीन लर्निंग इंजीनियर वह पेशेवर होता है जो मशीन लर्निंग तकनीकों का उपयोग करके विभिन्न क्षेत्रों में समस्याओं का समाधान करता है। इसमें करियर बनाने के लिए स्नातक या स्नातकोत्तर की डिग्री, विशेषज्ञता क्षेत्र में (कंप्यूटर साइंस, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, स्टैटिस्टिक्स, इत्यादि) उपलब्ध होना चाहिए। मशीन लर्निंग में काम करने के लिए प्रोग्रामिंग कौशल होना आवश्यक है। लगभग 5 सालों के अनुभव के बाद आप इस फील्ड में 40 लाख से ज्यादा का नौकरी पैकज पा सकते हैं।

ये भी पढ़ें: Paytm में निकली नौकरी, 11 लाख रुपये सैलरी, जल्द करें अप्लाई

6. Digital Marketer (डिजिटल मार्केटर)
जब से सोशल मीडिया का दौर आया तब से डिजिटल मार्केट के एक्सपर्ट की डिमांड बढ़ी है। आज के समय में हर कंपनी के पास अपनी डिजिटल मार्केटिंग टीम है। अगर आप भी इसमें करियर बनाना चाहते हैं तो आपको डेटा, स्टैटिस्टिक्स, या कंप्यूटर साइंस में मास्टर्स या फिल्ड की कोई अन्य डिग्री, आवश्यक है। इसके अलावा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के एग्लोरिदम का ज्ञान, क्रिएटिविटी, ग्राफिक डिजाइनिंग और ट्रेंडिंग ईमेल, सोशल मीडिया, ब्लॉग, वेबसाइट्स और एसएमएस के लिए अपने नियोक्ताओं या ग्राहकों की इलेक्ट्रॉनिक मीडिया मार्केटिंग की जानकारी होनी चाहिए। इस फील्ड में 4 लाख से 18 लाख तक का पकैज शुरुआत में ही मिल जाता है।

ये भी पढ़ें: फ्लाइट में पैसेंजर पूरे सफर के दौरान टॉयलेट में फंसा, एयर-होस्टेस ने किया ऐसा काम अब VIRAL हुआ

7. Green Specialists ( हरित विशेषक)
हरित विशेषक की डिमांड मार्केट में लगातार बढ़ रही है। साल 2047 तक इस सेक्टर में काफी बदलाव आएगा। जिस तरह से पृथ्वी और भविष्य की सुधार की दिशा में काम हो रहा है। उससे इस क्षेत्र में आने वाले समय में काफी नौकरी के विकल्प होंगे। जैसे- नवीकरणीय ऊर्जा, कचरा प्रबंधन, इलेक्ट्रिक वाहन, सस्ते वस्त्र, प्लास्टिक रिसाइंकल आदि। इस क्षेत्र में करियर बनाने के लिए आपको विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग, और गणित में अच्छी पकड़ होनी चाहिए। हरित विशेषक की सैलरी 4 लाख से 40 लाख के बीच हो सकती है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।