Railway Job: 10वीं पास युवाओं के लिए खुशखबरी, रेलवे ने निकाली 32 हजार पदों पर भर्तियां

54

10वीं पास कर सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। रेलवे भर्ती बोर्ड (Railway Job) ने ग्रुप ‘डी’ के कुल 32438 पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इसके लिए अभ्यर्थी आज, 23 जनवरी से आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती का नोटिफिकेशन 28 दिसंबर 2024 को जारी किया गया था।

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी का 10वीं पास होना अनिवार्य है। आईटीआई पास कैंडिडेट भी इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। वहीं आवेदक की उम्र 18 वर्ष से 36 वर्ष के बीच होनी चाहिए। उम्र की गणना 1 जनवरी 2025 से की जाएगी। वहीं आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट भी दी गई है।

पदों की संख्या- 32,438 भर्तियों

अंतिम तारीख-22 फरवरी 2025

सैलरी : 18,000 रुपए प्रतिमाह।

फीस : जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस : 500 रुपए, एसटी/एससी/पीएच : 250 रुपए, सभी कैटेगरी की महिला उम्मीदवार : 250 रुपए, जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को परीक्षा के बाद 400 रुपए रिफंड किए जाएंगे। अन्य सभी कैटेगरी के उम्मीदवारों को परीक्षा के बाद पूरे पैसे (250 रुपए) रिफंड कर दिए जाएंगे।

पंचदूत को व्हाट्सऐप पर फॉलो करें, Panchdoot WhatsAPP पर क्लिक करें…

ऐसे करें अप्लाई

  • ऑफिशियल वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर अप्लाई लिंक पर क्लिक करें।
  • रजिस्ट्रेशन करके लॉग इन करें।
  • मांगे गए डिटेल्स दर्ज करें।
  • जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
  • फॉर्म सब्मिट करें। इसका प्रिंट आउट लेकर रखें।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।