Job Alert: राजस्थान लोक सेवा आयोग मे निकली भर्ती

0
512

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने सब इंस्पेक्टर एवं प्लाटून कमांडर पदों के लिए विज्ञापन जारी किया

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने सब इंस्पेक्टर एवं प्लाटून कमांडर पदों के लिए विज्ञापन किया है सभी उम्मीदवारों से निवेदन है कि इस रोजगार के लिए आवेदन करने से पहले रोजगार संबंधी सभी आवश्यक जानकारियाँ पढ़े उसके बाद आवेदन करे>

पदों की संख्या – 360 पद

पदों का नाम –
1. सब इंस्पेक्टर – एपी
2. सब इंस्पेक्टर – आईबी
3. प्लाटून कमांडर – आरएसी
4. सब इंस्पेक्टर – एमबीसी

आवेदन की तिथि – 07-10-2016 से 06-11-2016

शैक्षिक योग्यता – स्नातक डिग्री + राजस्थानी संस्कृति एवं देवनागरी लिपि में लिखी हिंदी का व्यावहारिक ज्ञान अथवा इसके समकक्ष डिग्री होने पर भी मान्य हैं कृपया सटीक जानकारी के लिए इस रोजगार के लिए प्रकाशित नोटिफिकेशन जरूर देखें।

आयु सीमा – उम्मीदवार की आयु 01-01-2017 के अनुसार 20-25 साल की उम्र के बीच होनी चाहिए. कृपया आयु में छूट एवं अन्य जानकारियों के लिएजारी किया गया विज्ञापन देखे।

चयन प्रक्रिया – इस सरकारी नौकरी के लिए, रिटेन टेस्ट, फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट और इंटरव्यू में प्रदर्शन के अनुसार उम्मीदवार का चयन होगा।

सैलरी – वेतनमान 9,300-34,800 /- रुपये एवं 4,200 /- रूपए ग्रेड पे रहेगा।

आवेदन फीस – आवेदन करने की फीस सामान्य वर्ग के लिए 350 (General) / 250 (BC/EBC of Rajasthan) / 150 (SC/ST of Rajasthan/PwD) /- रहेगी. आवेदन में छूट की अधिक जानकारी के लिए आप जारी किया गया विज्ञापन देख सकते है जिसमे सभी वर्गों के लिए क्लासिफाइड जानकारियाँ दी गई है।

आवेदन कैसे करें – आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ऑफीशियल वेबसाइट पे जा सकते है वेबसाइट पे जाकर लॉगिन करें एवं सारी आवश्यक जानकारियाँ भरें, एवं उपलब्ध माध्यमों से आवेदन की फीस भरें।