मंगलवार को आयोजित हुए रोजगार मेले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 51 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी (RozgarMela) के लिए अपॉइंटमेंट लेटर बांटे हैं। इन युवाओं को सरकारी नौकरी अलग-अलग विभाग में दी गई है। नई दिल्ली के रायसीना रोड स्थित नेशनल मीडिया सेंटर में कार्यक्रम को आयोजित किया गया, जिसमें पीएम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े थे।
रोजगार मेला 46 स्थानों पर आयोजित किया गया था। केंद्र सरकार के भर्तियों के अलावा, राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए भी भर्तियां की गई हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि युवाओं ने कड़ी मेहनत से ये सफलता हासिल की है और इस सफलता का बहुत बड़ा महत्व है।
ये भी पढ़ें: राजस्थान के 3 लड़कों ने रेप कर की हत्या की, कुएँ में मिली लड़की की लाश, देखें VIDEO
उन्होंने कहा कि इस बार नवनियुक्तों में महिलाएं भी ज्यादा संख्या में है, जो नारी सशक्तिकरण का उदाहरण है। उन्होंने आगे कहा कि भारत की इकोनोमी भी तेजी से बढ़ रही है और आगे युवाओ के लिए कई बड़े अवसर आएंगे।
ये भी पढ़ें: VIDEO: कपिल देव का हो गया अपहरण? गौतम गंभीर ने दी जानकारी, जानिए क्या है मामला?
पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 9 वर्षों में इनोवेटिव तरीके से बड़े बदलाव हुए हैं। तकनीक का इस्तेमाल बढ़ने से भ्रष्टाचार घटा है और सुविधाएं बढ़ी हैं। इससे पहले 8वां रोजगार मेला 28 अगस्त को आयोजित किया गया था. जिसमें पीएम मोदी ने 51 हजार 106 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे थे।
देखें वीडियो
VIDEO: PM Sh @narendramodi distributes about 51,000 appointment letters to newly inducted recruits under #RozgarMela #DoPT pic.twitter.com/wWw4TrSx1V
— Dr Jitendra Singh (@DrJitendraSingh) September 26, 2023
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।