Free कॉलिंग और डेटा के बाद Reliance Jio ने दिया जॉब्‍स ऑफर

0
1062

अगर आप रियालंस जैसी दिग्गज कपंनी में काम करने का सपना है तो ये सपना आपका जल्द पूरा हो सकता है। जल्द कीजिए नीचे वैंकसी डिटेल दी गई है।

कैसे करें अप्लाई

  • सबसे पहले careers.jio.com पर जाएं।
  • आप गूगल अकाउंट से साइन इन कर सकते हैं नहीं तो New User पर क्लिक करके खुद को रजिस्टर करें।
  • आपको SMS के जरि‍ए मोबाइल पर कन्‍फर्मेशन आएगा।
  • इसके बाद दोबारा लॉग इन करें।
  • स्‍टूडेंट्स एंड ग्रेजूएट जॉब्‍स, जि‍योग्राफि‍कल जॉब्‍स, कॉरपोरेट जॉब्‍स और हॉट जॉब्‍स के लि‍ए सर्च करें।
  • आप शहर या अपनी डि‍ग्री के हि‍साब से भी सर्च कर सकते हैं।

जानिए जॉब की कैटेगरी

– सेल्‍स एंड डि‍स्‍ट्रि‍ब्‍यूशन : 165 जॉब्‍स
– इंजीनि‍यरिंग एंड टेक्‍नोलॉजी : 164 जॉब्‍स
– कस्‍टमर सर्वि‍सेज : 103 जॉब्स
– अन्‍य : 87 जॉब्‍स
– इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर : 30 जॉब्‍स
– आईटी एंड सि‍स्‍टम : 25 जॉब्‍स
– सप्‍लाई चेन : 16 जॉब्‍स
– फाइनेंस एंड अकाउंटिंग : 15 जॉब्‍स
– कॉरपोरेट अफेयर्स : 14 जॉब्‍स
– एचआर एंड ट्रेनिंग : 14 जॉब्‍स
– ऑपरेशंस : 6 जॉब्‍स
– प्रोडक्‍ट मैनेजमेंट : 6 जॉब्‍स
– अलायंस एंड बि‍जनेस डेवलपमेंट : 5 जॉब्‍स
– कॉरपोरेट सर्वि‍स (एडमि‍न) : 2 जॉब्‍स
– प्रोक्‍योरमेंट एंड कॉन्‍टेक्‍ट : 2 जॉब्‍स

सैलरी पैकेज लाखों में

जॉब पोर्टल glassdoo के अनुसार, रि‍लायंस जि‍यो में वि‍भि‍न्‍न पोस्‍ट में सैलरी के बारे में बताया गया है। इसमें एसि‍स्‍टेंट मैनेजर से लेकर प्रोडक्‍ट मैनेजर की सैलरी 4 लाख रुपए से 18 लाख रुपए तक सालाना है। इसके अलावा, ग्रेजुएट ट्रेनी से लेकर सॉफ्टवेयर डेवलपर की सैलरी 4.90 लाख रुपए तक है। ऐसी करीब 84 जॉब्‍स और उनकी सैलरी के बारे जानकारी दी गई है।

इसके अलावा रि‍लायंस जि‍यो 4जी ने करि‍यर 2016-17 को लेकर सूचना दी है। इसमें मुख्‍य रूप से अकाउंट मैनेजर, जेसी डि‍जि‍टल सेल्‍स स्‍पेशलि‍स्‍ट और दूसरी भर्ति‍यों के बारे में बताया गया है। आप फॉर्म भरकर जि‍यो 4जी रि‍क्रूटमेंट के लि‍ए अप्‍लाई कर सकते हैं।