करेंसी नोट प्रेस में निकली हैं भर्तियां, 31 मई तक कर सकते हैं आवेदन

0
551

करेंसी नोट प्रेस (नासिक रोड) ने 43 पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किया है। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मई है। पद से संबंधित योग्यता, वेतनमान और आवेदन आदि से जुड़ी अन्य जानकारियों पर एक नजर

सुपरवाइजर, कुल पद : 43
(कार्यक्षेत्र में अनुसार रिक्तियां)

टेक्निकल ऑपरेशंस-प्रिंटिंग, पद : 20
योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/ संस्थान से न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी में इंजीनियरिंग डिप्लोमा प्राप्त हो या समकक्ष योग्यता हो।

टेक्निकल ऑपरेशंस-मेकेनिकल, पद : 10
योग्यता :  न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ मेकेनिकल इंजीनियरिंग में तीन वर्षीय डिप्लोमा प्राप्त हो या समकक्ष योग्यता हासिल की हो।

टेक्निकल ऑपरेशंस-इलेक्ट्रॉनिक्स, पद : 03
योग्यता : प्रथम श्रेणी के अंकों के साथ इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में डिप्लोमा प्राप्त हो या समकक्ष योग्यता हो।

टेक्निकल-इलेक्ट्रिकल, पद : 08
योग्यता : न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा प्राप्त हो या समकक्ष योग्यता हो।

टेक्निकल सपोर्ट-सिविल, पद : 02
योग्यता : न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा प्राप्त हो या समकक्ष योग्यता हो।

आयु सीमा (31 मई 2017 को)
न्यूनतम 18 साल ओर अधिकतम 30 साल। अभ्यर्थी का जन्म 1 जून 1987 के पहले और 31 मई 1999 के बाद नहीं होना चाहिए। अधिकतम आयु सीमा में एससी, एसटी को पांच, ओबीसी को तीन और दिव्यांगों को 10 साल की छूट प्राप्त होगी।

वेतनमान : 12,300 रुपये से 25,400 रुपये।
प्रोबेशन की अवधि : एक साल।

चयन प्रक्रिया- परीक्षा के आधार पर

अधिक जानकारी के लिए यहां किल्क कीजिए: http://cnpnashik.spmcil.com

महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन और शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि : 31 मई 2017
ऑनलाइन टेस्ट की संभावित तिथि : जुलाई/ अगस्त 2017

ज्यादा जानकारी यहां
फोन : 0253-2461471
ई-मेल : [email protected]

नीचे दिए लिंक को किल्क कर अन्य खबरें पढ़ें:

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)