Job Alert: कोंकण रेलवे में नौकरी, सैलरी 67 हजार

0
437

मध्यप्रदेश: कोंकण रेलवे ने डिप्टी चीफ इंजीनियर(प्रोजेक्ट) पोस्ट के विभिन्न पदों के लिए आवेदन मांगा है। इच्छुक उम्मीदवार अपनी योग्यता के अनुसार अप्लाई कर सकते हैं। जॉब डिटेल नीचे दी गई है।

कुल पद : 03
पद का नाम : डिप्टी चीफ इंजीनियर(प्रोजेक्ट)
जॉब लोकेशन :
जबलपुर( मध्य प्रदेश)

एजुकेशन : बीई (सिविल इंजीनियरिंग), 60 प्रतिशत अंकों के साथ या इसके समकक्ष
उम्र सीमा : 01.01.2017 तक 50 साल
सैलरी : 37400-67000/- + Rs. 8700/- प्रतिमाह
चयन की प्रक्रिया : इच्छुक अभ्यर्थी कोंकण रेलवे की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करें।

कैसे अप्लाई करें: अधिक जानकारी के लिए यहां किल्क करें
लास्ट डेट :
05.Jan.2017

साथ ही ऑनलाइन एप्लीकेशन की हार्ड कॉपी के साथ जरूरी डॉक्यूमेंट्स इस पते भेजें-

Assistant Personnel Officer (Recruitment), Konkan Railway Corporation Ltd, Plot No.6, Belapur Bhavan, Sec-11, CBD Belapur, Navi Mumbai-400614.

ये भी पढ़े: ये कैसी सजा, 118 सालों से जंजीरों की कैद में गिरफ्त है ये पेड़

ये भी पढ़े:  सुलभ शौचालय का इस्तेमाल करने के बाद चेक से अदा किए 5 रुपए, FB पर फोटो Viral