राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) 10वीं कक्षा का परिणाम जारी, ऐसे करें चैक

1135

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) 10वीं कक्षा का परिणाम सोमवार 13 जून, 2022 को जारी हो गया है।  इस साल 10वीं बोर्ड परीक्षा में लगभग 10 लाख विद्यार्थी शामिल हुए थे। जिन छात्रों ने इस साल दसवीं की बोर्ड परीक्षा में भाग लिया था, वे अपना परिणाम राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in and rajresults.nic.in पर जाकर चेक और डाउनलोड कर सकते हैं।

बता दें, कक्षा दसवीं के परिणाम के जारी होने की तारीख की घोषणा राज्य के शिक्षा मंत्रि बीडी कल्ला ने स्वयं दी है। शिक्षा मंत्री कल्ला ने ट्वीट कर बताया कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान द्वारा आयोजित माध्यमिक तथा प्रवेशिका का परीक्षा परिणाम कल दोपहर 3 बजे घोषित किया जा रहा है। सभी परीक्षार्थियों को अग्रिम शुभकामनाएं। ध्यान दें कि परिणाम का लिंक एक्टिवेट होते ही छात्र अपनी लॉगिन आईडी और पासवर्ड जैसे रोल नंबर और जन्मतिथि आदि को दर्ज कर के अपना परिणाम चेक कर सकेंगे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।