Rajasthan PTET Result 2024: जारी हुए राजस्थान प्री टीचर एजुकेशन टेस्ट के नतीजे, देखें रिजल्ट

632

वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय (VMOU) कोटा द्वारा 9 जून को आयोजित राजस्थान बीएड प्रवेश परीक्षा के परिणाम (Rajasthan PTET Result 2024) आज यानी बृहस्पतिवार 4 जुलाई की शाम 4 बजे कर दी गई।  राजस्थान PTET 2024 परिणामों के लिए औपचारिक ऐलान के मुताबिक 2-वर्षीय बीएड प्रवेश परीक्षा में हनुमानगढ़ के देवीलाल 526/600 अंकों के साथ टॉप किया है। इसी प्रकार, बीएबीएड में झुंझुनू की अक्षरा सेनी 514/600 अंकों के साथ टॉपर हैं।

कैसे देखें रिजल्ट
नतीजे ऑनलाइन माध्यम से यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट ptetvmou2024.com पर जारी किये जाएंगे। इसके बाद अभ्यर्थी लॉग इन डिटेल दर्ज करके अपने परिणाम की जांच कर सकेंगे।

इन स्टेप्स से डाउनलोड कर सकेंगे स्कोर कार्ड

  • राजस्थान पीटीईटी रिजल्ट 2024 चेक करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ptetvmou2024.com पर जाना होगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको जिस पाठ्यक्रम (चार वर्षीय बीए बीएड/ बीएससी बीएड या दो वर्षीय बीएड) का रिजल्ट चेक करना है उस पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको मांगी गई डिटेल (लॉग इन क्रेडेंशियल) दर्ज करके सबमिट करना होगा।
  • जानकारी भरते ही आपका परिणाम स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड करके स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।

बता दें, VMOU कोटा ने राजस्थान बीएड प्रवेश परीक्षा 2024 का आयोजन पंजीकृत 4.27 लाख छात्र-छात्राओं के लिए 9 जून को किया था। परीक्षा में 88.52 फीसदी परीक्षार्थी ही सम्मिलित हुए थे।