अगर आप धार्मिक है या नहीं भी है लेकिन मंदिरों में होनी वाली मैनेजमेंट सर्विस (Temple Management) को समझना या सीखना चाहते हैं तो ये खबर आखिर तक जरुर पढ़िए। दरअसल, भारत में पहली बार टेंपल मैनेजमेंट में PG डिप्लोमा कोर्स लॉन्च किया है। ये कोर्स 6 महीनें के होंगे और इस कोर्स में मंदिर में प्रतिदिन के कार्यक्रमों को मैनेज करना सिखाया जाएगा।
इस नए कोर्स का पहला बैच मुंबई यूनिवर्सिटी और वेलिंगकर इंस्टीट्यूट में शुरू हुए हैं और आगे इसे पुणे के सावित्रीबाई फुले यूनिवर्सिटी में शुरू करने की योजना है। एडमिशन के लिए कैंडिडेट्स को किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होना चाहिए। टेंपल एडमिनिस्ट्रेशन में मजबूत बैकग्राउंड होना चाहिए या पहले किसी मंदिर में टेंपल मैनेजमेंट में इंटर्नशिप की हो।
ये भी पढ़ें: Bihar Flood: उफान पर कई नदियां, 13 जिलों में बाढ़ का हाईअलर्ट, देखें VIDEO
ये भी पढ़ें: यूट्यूबर Gaurav Taneja से तलाक लेंगी पत्नी रितु राठी, प्रेमानंद महाराज के सत्संग से वायरल हुआ VIDEO
क्या कुछ होगा 6 महीनें के कोर्स में
टेंपल मैनेजमेंट के PG डिप्लोमा कोर्स में तीन महीने क्लासेज में पढ़ाया जाएगा जिसमें 20 से ज्यादा सेशन शामिल हैं। इसके बाद अलग-अलग प्रसिद्ध मंदिरों में तीन महीने की हैंड्स ऑन इंटर्नशिप होगी। कोर्स को पढ़ाने के लिए एक्सपीरियंस्ड प्रोफेशनल्स को शामिल किया गया है, जिनके पास टेंपल मैनेजमेंट में पर्याप्त व्यावहारिक अनुभव है। फिलहाल हर इंस्टीट्यूट या यूनिवर्सिटी में एक बैच में 30 स्टूडेंट्स होंगे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।