असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर पदों पर भर्ती के लिए 14 अप्रैल तक करें आवेदन

0
402

पारादीप पोर्ट ट्रस्ट (Paradip Port Trust) ने असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है। इच्छुक अभ्यर्थी 14 अप्रैल, 2017 तक आवेदन कर सकते हैं। भर्ती की पूरी जानकारी नीचे दी गई है…

शैक्षणिक योग्यता:
इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले आवेदक के पास देश के किसी भी बोर्ड, विश्वविद्यालय या संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग डिग्री होनी चाहिए।

नौकरी स्थान:
इन पदों पर चयनित अभ्यर्थियों की पद-स्थपाना पारादीप (ओडिशा) में की जाएगी।

आयु सीमा:
इन पदों पर आवेदन के लिए आवेदक की अधिकतम उम्र 30 वर्ष निर्धारित की गई है।

चयन प्रक्रिया:
इन पदों के लिए योग्य अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन:
पारादीप पोर्ट ट्रस्ट (Paradip Port Trust) में में असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी Paradip Port Trust के इस पते पर  14 अप्रैल, 2017 तक अपना आवेदन भेज सकते हैं:

Secretary
Paradip Port Trust
At/Po: Paradip Port
Dist: Jagatsinghpur,
Odisha, Pin – 754142

विस्तृत अधिसूचना और अन्य जानकारियों और के लिए : http://www.paradipport.gov.in/Writereaddata/Career/Advt.%20for%20Asst.%20Ex.%20Engr.%20(Civil).pdf पर विजिट करें.

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)