एयर इंडिया में वैकेंसी, कमाएं हर माह 80,000

0
414

एयर इंडिया एयर ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड (AIATSL) ने एयरपोर्ट मैनेजर और असिस्टेंट एयरपोर्ट मैनेजर पदों के लिए रोजगार अधिसूचना जारी की है। कैंडिडेट ग्रुप डिस्कशन और साक्षात्कार के आधार पर चयनित होंगे। अप्लाई करने की अंतिम तारीख 24 अक्टूबर…..

वैकेंसी डिटेल-
कुल पद- 23

पदों के नाम:
एयरपोर्ट मैनेजर- 11
असिस्टेंट एयरपोर्ट मैनेजर– 12

योग्यता:
कैंडिडेट किसी भी मान्यताप्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट हों। इसके अलावा उन्हें कंप्यूटर की बेसिक जानकारी हो।

सैलरी स्केल-
एयरपोर्ट मैनेजर- 65,000 से 80,000 रुपये प्रतिमाह
असिस्टेंट एयरपोर्ट मैनेजर- 50,000 से 60,000 रुपये प्रतिमाह

कैसे करें अप्लाई-
इच्छुक कैंडिडेट तयशुदा फॉर्मेट में अप्लाई करने के साथ-साथ निम्न पते पर संबंधित कागजात भेजें- Executive Director – Personnel Air India Air Transport Services Limited 1st Floor, GSD Building Next to Airport Gate No.5, Sahar, Andheri (East) Mumbai – 400099.’