इस ऐप से मुफ्त डाउनलोड कर सकेंगे चुनिंदा और बेस्ट-सेलिंग किताबें

0
837

एजुकेशन डेस्क: देशभर में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर पूरे देश में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई है। इस दौरान सभी को घर में रहने की सलाह दी गई है। अब ऐसे में लोगों ने सोशल मीडिया पर #21daysLockdownchallenge हैशटैग के जरिए लोगों से सलाह ले रहे हैं कि वो कैसे अपना समय घर पर बिताए। अब आप भी कुछ ऐसा ही सोच रहे होंगे?

इस दौरान नेशनल बुक ट्रस्ट (एनबीटी) ने एक सराहनीय पहल की है। मानव संसाधन विकास मंत्रालय (एमएचआरडी) के तहत आने वाले एनबीटी ने लोगों को घरों में रहने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए #स्टेहोमइंडियाविथबुक्स की शुरूआत की है। इसके तहत लोगों को एनबीटी की चुनिंदा और बेस्ट-सेलिंग किताबों को मुफ्त डाउनलोड करने की सुविधा दे रहा है। अब आप भी किताबों के शौकिन हैं तो जल्दी कीजिए।

एनबीटी जल्द ही और किताबों को इस सुविधा से जोड़ेगा, जिसमें कुछ चर्चित टाइटल जैसे- ‘होलीडेज हैव कम’, ‘द पज्जल’, ‘गांधी तत्वा सतकाम’, ‘वूमेन साइंटिंस्टट इन इंडिया’, ‘एक्टिविटी-बेस्ड लर्निंग साइंस’, ‘ए टच ऑफ ग्लास’, ‘गांधी: वारियर ऑफ नॉन-वॉयलेंस’ आदि शामिल हैं। इसके साथ ही एनबीटी ने यह भी कहा कि इन बुक्स की पीडीएफ पढ़ने की ही मंजूरी है, उनके कॉमर्शियल इस्तेमाल की अनुमति नहीं है।

कई भाषाओं में किताबें उपलब्ध
ये किताबें हिन्दी, अंग्रेजी, असमिया, बांग्ला, गुजराती, मलयालम, उड़िया, मराठी, कोकबोरोक, मिजो, बोडो, नेपाली, तमिल, पंजाबी, तेलुगु, कन्नड, उर्दू और संस्कृत में उपलब्ध हैं। इसमें फिक्शन, बायोग्राफी, पॉपुलर साइंस जैसे तमाम क्षेत्रों को कवर करती बच्चो और युवाओं की पसंद की अनेक किताबें हैं। इसके अलावा गुरुदेव रविंद्र नाथ टैगोर, मुंशी प्रेमचंद और महात्मा गांधी की लिखी भी कई किताबें हैं।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।