नौकरी पाने का सुनहरा मौका, अंतिम तारीख 10 जुलाई

0
602

नई दिल्ली: नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट (नाबार्ड) ने असिस्टेंट मैनेजर (ग्रेड-ए) के पदों पर कुल 91 रिक्तियां निकाली हैं। पदों पर विभिन्न विषयों से जुड़े उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते है। इसकी पूरी जानकारी नाबार्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है। इच्छुक उम्मीदवार 10 जुलाई 2017 से पहले आवेदन कर दें।

कुल पद : 91

योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ किसी विषय में स्नातक डिग्री प्राप्त की हो। या स्नातक डिग्री प्राप्त की हो। साथ ही चार्टर्ड अकाउंटेंट/ कॉस्ट अकाउंटेंट/ कंपनी सेक्रेटरी की परीक्षा पास की हो।

चयन प्रक्रिया: योग्य उम्मीदवारों का चयन प्रारम्भिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।प्रारम्भिक परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रकार के सवाल होंगे। इसमें रीजनिंग, इंग्लिश लैंग्वेज, कंप्यूटर नॉलेज, जनरल अवेयरनेस, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, इकोनॉमिक एंड सोशल इशू और एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे।

आवेदन से जुड़ी मुख्य तारीख:

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख : 10 जुलाई 2017
आवेदन का प्रिंटआउट निकालने की अंतिम तिथि : 25 जुलाई 2017
ऑनलाइन परीक्षा का संभावित आयोजन : अगस्त 2017 में

अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार वेबसाइट www.nabard.org पर लॉगइन करें।

नीचे दिए लिंक पर किल्क कीजिए और पढ़ें अन्य खबरें