MINT जयपुर में गेस्ट फैकल्टी भर्ती, सैलरी 45 हजार

0
414

राज्यस्थान: मालवीय नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (MINT) जयपुर में गेस्ट फेकल्टी भर्ती के लिए रिक्त कुल 12 पदों की भर्ती के लिए आवेदन जारी किए गए है।

पद का नाम – गेस्ट फेकल्टी

अंतिम तिथि – 20 दिसंबर 2016

कुल पद – 12

नौकरी स्थान – जयपुर

आयु सीमा – मानदंडों के अनुसार

वेतनमान  –
1. इंजीनियरिंग में पीएचडी धारकों के लिए 45,000 रूपए प्रतिमाह।
2. एम. टेक. /एम. प्लान./ एमबीए और समकक्ष इंजीनियरिंग /आर्किटेक्चर / मैनेजमेंट डिसिप्लिन्स / साइंसेज /हयूमैनिटिज़ में पीएचडी धारकों के लिए 35,000-45,000 रूपए प्रतिमाह।

योग्यता –  उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त संस्था से एम.प्लान/ एम.आर्क/ एमएफए/ एम.टेक और संबंधित विषय में पीएचडी की डिग्री उत्तीर्ण किया होना चाहिए।

आवेदन कैसे करें – योग्य और इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र भरकर, सभी शैक्षणिक, अनुभव प्रमाण पत्रों, अन्य जरूरी दस्तावेजों की सत्यापित प्रतियों के 20 दिसंबर 2016 को दिए गए पते पर साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं।

अधिक जानकारी के लिए यहां किल्क कीजिए