MP में असिस्टेंट इंजीनियर के लिए 466 पदों पर वैकेंसी, 6 जून तक करें अप्लाई

0
738

यूथ डेस्क: मध्य प्रदेश में असिस्टेंट इंजीनियर के कुल 466 पदों पर वैकेंसी निकली है। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (Madhya Pradesh Public Service Commission) ने राज्य इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2021 का विज्ञापन जारी कर सूचना दी। इस भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किया है। आवेदन की प्रक्रिया 25 मई से शुरू हो गई है।

यदि आप भी इस सरकारी नौकरी के इच्छुक है तो एमपी लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 3 जून 2022 है।

वैकेंसी से जुड़ी जानकारियां-

शैक्षिक योग्यता- मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से सिविल इंजीनियरिंग या  इलेक्ट्रिकल/मैकेनिकल इंजीनियरिंग या मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीई या बीटेक डिग्री होनी चाहिए।

वेतन-असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल) के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 56,100 से लेकर 1,77,500 रुपये तक वेतन दिया जाएगा।

चयन प्रक्रिया- असिस्टेंट इंजीनियर के पद पर उम्मीदवार का चयन राज्य इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2021 और इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा. परीक्षा का आयोजन इंदौर, भोपाल, जबलपुर और ग्वालियर में किया जाएगा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।