मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा बोर्ड में निकली 479 पदों की भर्ती

0
743

मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा बोर्ड (व्यापम) में कुल रिक्त 479 पदों की भर्ती के लिए आॅनलाइन आवेदन निकाले है।

आॅनलाइन आवेदन अंतिम तिथिः 08 दिसंबर 2016
पद नामः असिस्टेंट अकाउंट आॅफिसर, असिस्टेंट अकाउंटेंट और सहायक संपरीक्षक
कुल पदः 479
नौकरी स्थानः भोपाल, मध्य प्रदेश
चयन प्रक्रियाः लिखित परीक्षा के आधार पर

आवेदन कैसे करेंः योग्य और इच्छुक उम्मीदवार एमपी व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट पर अधिक जानकारी ले।

ये भी पढ़े: कोच्चि मेट्रो में वैकेंसी, 25 नवंबर तक करें अप्लाई

पद नाम  पद संख्या  शैक्षिक योग्यता  आयु सीमा  वेतनमान
सहायक संपरीक्षक 300 उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त संस्थान से आर्ट्स/ साइंस/ काॅमर्स में स्नातक डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए। 18-40 वर्ष (Only M.P. Domicile) 35 years for Other State as on 01.01.2016. 5200-20,200/- रूपए प्रति माह + ग्रेड-पेः2400/-
असिस्टेंट अकाउंट आॅफिसर 78 मान्यता प्राप्त संस्थान से काॅमर्स में स्नातक डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए। 5200-20,200/- रूपए प्रति माह + ग्रेड-पेः  3200/-
असिस्टेंट अकाउंटेंट 69 मान्यता प्राप्त संस्थान से काॅमर्स में स्नातक डिग्री उत्तीर्ण होने के साथ कंप्यूटर एप्लीकेशंस का नाॅलेज होना चाहिए। 5200-20,200/- रूपए प्रति माह + ग्रेड-पेः  2400/-