नई दिल्ली: लाल बहादुर शास्त्री इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (LBSIM), दिल्ली ने जनरल और फाइनेंस में फुल टाइम पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट (PGDM) में दाखिले के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। आपको बता दें कि एडमिशन एक अक्टूबर, 2016 से शुरु हो गए हैं। योग्य उम्मीदवार इस कोर्स के लिए 16 दिसंबर, 2016 तक अप्लाई कर सकते हैं।
शैक्षणिक योग्यता-
उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या फिर इंस्टीट्यूट से ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। साथ ही जो छात्र 2017 में फाइनल एग्जाम देने जा रहे हैं वह भी इस कोर्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
चयन प्रक्रिया-
उम्मीदवारों को CAT स्कोर के आधार पर शॉर्ट लिस्ट किया जाएगा। शॉर्ट लिस्ट किए उम्मीदवारों को ग्रुप डिस्कशन, एकेडमिक और एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज और पर्सनल इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
एप्लीकेशन फीसः 1250 रुपए
कैसे करें अप्लाई-
वेबसाइट http://www.lbsim.ac.in/ पर लॉग इन कर अप्लाई कर सकते हैं।