केंद्रीय विद्यालय में निकली कई पदों पर भर्तियां, ऐसे करें अप्लाई

0
469

केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने कई पदों के लिए भर्ती निकाली है। अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है पोस्टिंग कहां होगी लेकिन इस आवेदन की अंतिम तारीख 11 जनवरी 2018 रखी गई है। अगर आप इस नौकरी के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो पूरी जानकारी नीचे दी गई है..

किन पदों पर निकली भर्ती-
इस भर्ती में लॉअर डिविजन क्लर्क पद के लिए 561, अपर डिविजन क्लर्क पद के लिए 146 और लाइब्रेरियन पद के लिए 214 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।

कितनी होगी सैलरी-
इसमें एलडीसी पद पर चयनित होने वाले उम्मीदवार को 19900-63200 रुपये और यूडीसी पद के उम्मीदवारों को 25500-81100 रुपये और लाइब्रेरियन उम्मीदवारों को 44900-142400 रुपये दिए जाएंगे।

योग्यता- एलडीसी के लिए 12वीं पास उम्मीदवार, यूडीसी के लिए ग्रेजुएट, लाइब्रेरियन के लिए लाइब्रेरी साइंस से बैचलर डिग्री होनी जरूरी है।

चयन प्रक्रिया- उम्मीदवारों का चयन कम्प्यूटर टेस्ट और स्किल्ड टेस्ट के आधार पर इन पदों के लिए चुना जाएगा।

आयु सीमा- इसमें एलडीसी पद के लिए 27, यूडीसी के लिए 30 और लाइब्रेरियन के लिए 35 साल तक उम्र होनी जरूरी है।

आवेदन फीस- उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए 750 रुपये फीस का भुगतान करना होगा। तो वहीं आरक्षित वर्ग की कोई फीस नहीं लगेगी।

अंतिम तारीख- याद रखिए आवेदन की अंतिम तारीख 11 जनवरी 2018 रखी गई है।

अधिक जानकारी के लिए यहां किल्क करें- 

ये भी पढ़ें:

लड़के अपनी गर्लफ्रेंड की ये 4 इच्छाएं कभी नहीं करते पूरी…
सिर्फ 25 दिसंबर तक Jio यूजर्स उठा सकते हैं इस धमाकेदार ऑफर का फायदा
क्यों हो रही है पीएम मोदी से ज्यादा राहुल की हार की चर्चा, जहां उठाया ‘नीच मुद्दा’ वहीं हुई बल्ले-बल्ले
माउंट एवरेस्ट को भी ढंक सकता है दुनिया का सबसे लंबा वेडिंग गाउन, देखिए तस्वीरें
टेलीकॉम कंपनियों ने बनाया मोदी सरकार को मुर्ख, लिस्ट में रिलायंस जियों भी शामिल
2018 के चुनावों में केवल अब किसान ही कायम रख पाएगा मोदी मैजिक, जानिए कैसे
हनीमून मनाकर ससुराल पहुंची अनुष्का, अब देखिए तस्वीरें विराट के लिए कैसे कर रही हैं काम
बिगबॉस में बदला माहौल, हिना-शिल्पा बनीं दोस्त, देखिए Video घरवालों की कैसे बज रही हैं बैंड
जयललिता के आखिरी वीडियो ने मचाई सियासत में घमासान, देखिए video
पैडमैन का पहला गाना ‘आज से तेरी’ रिलीज, एकबार नहीं बार-बार सुनने को दिल करेगा

अलविदा 2017-
2017 की झलकियां: साल के 8 बड़े चर्चित अपराध, जिनसे दहल गया था देश
2017 की झलकियां: इन 6 खिलाड़ियों ने बढ़ाया देश का मान…
2017 की झलकियां: इन 18 हस्तियों ने इस साल दुनिया को कहा अलविदा

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)