जलती हुई बिल्डिंग में जाकर केतन ने बचाई 10 छात्रों की जान, अब बना सोशल मीडिया पर हीरो

48273

 गुजरात: सूरत में कमर्शियल कॉम्प्लेक्स में लगी आग में केतन जोरावाडिया नाम के शख्स की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है। बताया जा रहा है केतन ने अपनी समझदारी का परिचय देते हुए लगभग 10 से ज्यादा जिंदगियों को बचा लिया। जिन बच्चों को केतन ने बचाया उनके मां-पिता ने कहा, केतन हमारे बच्चों के लिए मसीहा बनकर आया। उसका आभार जितना किया जाए उतना कम है।

केतन जोरावाडिया मीडिया को बताया, हर तरफ धुंआ था। मुझे समझ नहीं आ रहा था कि क्या करुं। एक लड़की आग से बचने के प्रयास में मेरे सामने बिल्डिंग से गिरी।” इस घटना से केतन को बहुत दुख हुआ और मैंने कुछ करने का सोचा।

केतन ने कहा, “मैंने सीढ़ी ली और सबसे पहले बच्चों को उस जगह से निकालने में मदद की। बिल्डिंग के पिछले हिस्से से मैंने करीब 8-10 बच्चों को बचा लिया। इसके बाद मैंने दो और बच्चों की जान बचाई। मैं जितने बच्चों को बचा सकता था, उतनों को बचाया।”

आग लगने के करीब 40-45 मिनट बाद दमकल की गाड़ी यहां पहुंची। उन्हें कुछ समय फायर टेंडर्स की पार्किंग में भी लगा। फायर ब्रिगेज के साथ आए कर्मियों के पास पर्याप्त उपकरण नहीं थे। अगर उनके पास कुछ नेट जैसा होता, तो कुछ लोग बिल्डिंग से कूदकर अपनी जान बचा सकते थे।”


बता दें, इस पूरी घटना के बाद पुलिस ने कोचिंग सेंटर से संचालक भारगव भुटानी को गिरफ्तार कर लिया है। जो कि हादसे के पीछे का मुख्य आरोपी है। इसके अलावा पुलिस ने बिल्डिंग के मालिकों हर्षल वेकारिया और जिग्नेश पडगल के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की है।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी समेत कई अन्य नेताएं ने इस हादसे पर शोक व्यक्त किया है। हादसे की जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं। राज्य सरकार ने मृतकों के परिवार को चार लाख रुपये देने का वादा किया है।

ये भी पढ़ें:
17वीं लोकसभा के लिए चुनकर आए 43% सांसदों पर आपराधिक मामले दर्ज, पढ़िए ADR की पूरी रिपोर्ट
हाईअलर्ट: ISIS के निशाने पर भारत, श्रीलंका से बोट में सवार 15 आतंकी को देखा गया

स्मृति ईरानी को अमेठी में सुरेन्द्र सिंह ने जीताया, अब हुई गोली मारकर हत्या, बेटे ने लगाया गंभीर आरोप

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं