Karnataka 2nd PUC 12th Result 2025: कर्नाटक बोर्ड 12वीं रिजल्ट, ऐसे करें चेक

100

कर्नाटक स्कूल परीक्षा और मूल्यांकन बोर्ड यानी (Karnataka 2nd PUC 12th Result 2025) आज क्लास 12वीं का रिजल्ट जारी करेगा। कर्नाटक बोर्ड 12वीं परीक्षा में शामिल हुए लाखों स्टूडेंट्स का इंतजार आज खत्म हो जाएगा। कर्नाटक 2 पीयूसी रिजल्ट 2025 karresults.nic.in और kseab.karnataka.gov.in पर दोपहर में 12.30 बजे घोषित किया जाएगा लेकिन स्टूडेंट्स वेबसाइट पर 1.30 बजे से चेक कर पाएंगे।

2024 में कर्नाटक 2nd PUC परीक्षा का रिजल्ट 10 अप्रैल को घोषित किया गया था। परीक्षा में कुल 6,81,079 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे, जिनमें से कुल 5,52,690 पास हुए थे और रिजल्ट कुल 81.15 फीसदी दर्ज किया गया था। कर्नाटक बोर्ड की सेकंड PUC की पहली परीक्षा अनिवार्य है, जबकि स्कोर सुधारने के लिए दूसरी और तीसरी परीक्षा वैकल्पिक है।

हमारे WhatsApp चैनल से जुड़ें

छात्र इन वैकल्पिक परीक्षाओं के दौरान किसी भी विषय को फिर से लेने का विकल्प चुन सकते हैं, जिसमें वह सुधार करना चाहते हैं। हालांकि, परीक्षा 2 और 3 के दौरान छात्र कितने विषयों में सुधार करना चुन सकते हैं, इसकी कोई विशेष सीमा नहीं बताई गई है। अनिवार्य रूप से, छात्र अपने स्कोर को बेहतर बनाने के लिए किसी भी विषय को फिर से लेने का विकल्प चुन सकते हैं, बशर्ते कि उन्होंने संबंधित विषय में पहली परीक्षा में लिया हो।

ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

  • आधिकारिक वेबसाइट karresults.nic.in पर जाएं।
  • होम पेज पर दिए गए Karnataka 2nd PUC Result 2025 के लिंक पर क्लिक करें।
  • अब रजिस्ट्रेशन नंबर, रोल नंबर आदि दर्ज कर लाॅगिन करें।
  • स्कोरकार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
  • अब चेक करें और प्रिंट निकाल लें।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।