Kanya Utthan Yojana: सरकार देगी 50000 रुपये, 15 मई तक करें आवेदन

434
Kanya Utthan Yojana

Kanya Utthan Yojana 2024: सरकार की तरफ से बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए लगातार कई नई योजनाएं लेकर आती है। ऐसी एक योजना चर्चा में है। जिसके आवेदन करने की तारिख 15 मई 2024 है। इस योजना का नाम कन्या उत्थान योजना है।  जिसके तहत सरकार 50 हजार रुपए की राशि बेटियों के लिए आर्थिक सहायता के तौर पर देगी आवेदन फार्म 15 मई तक भरे जाएंगे।

योजना का लाभ लेने के लिए बालिका का प्रदेश का स्थानीय निवासी होना चाहिए इसके साथ ही गरीब परिवार के लोग इसका आवेदन कर सकते हैं एक परिवार की दो बेटियां इसका लाभ प्राप्त कर सकती है।

इस योजना का लाभ लेने के लिए कन्या का आधार कार्ड कन्या की माता-पिता का आधार कार्ड कन्या की बैंक पासबुक इसके अलावा 10वीं और 12वीं ग्रेजुएशन की मार्कशीट आवेदन करने वाली बालिका और उसके माता-पिता के मोबाइल नंबर इसके साथ ही पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ होना चाहिए।

ये भी पढ़ें: May Sale Offer: पोको के इन स्मार्टफोन पर मिलेगी शानदार छूट, जानें सभी ऑफर्स

क्या है कन्या उत्थान योजना?
इस योजना के तहत सरकार के द्वारा शुरुआत में ड्रेस के लिए 1 से 2 वर्ष की उम्र में ₹600 दिए जाते हैं इसके पश्चात 3 वर्ष से लेकर 5 वर्ष की उम्र में 700 रुपए 6 वर्ष से लेकर 8 वर्ष की उम्र में ₹1000 और 9 वर्ष से लेकर 12 वर्ष की उम्र में ₹1500 दिए जाते हैं इसके बाद में सरकार जब लड़कियां ग्रेजुएशन करती है तो उनको एक मुश्त ₹50000 की राशि देती है इस योजना का नाम कन्या उत्थान योजना रखा गया है।

ये भी पढ़ें: ग्रेजुएट्स के लिए फैकल्टी के पदों पर निकली भर्ती, जल्दी करें आवेदन

कैसे करे कन्या उत्थान योजना में आवेदन?
योजना का ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। वेबसाइट खुलते ही आपको कन्या उत्थान योजना का कॉलम मिलेगा। वहां क्लिक कर सारी जानकारी भरी। आवेदन करने के लिए https://medhasoft.bih.nic.in/ इस लिंक पर क्लिक करें।

व्हाट्सऐप पर हमें फॉलो करें, लिंक नीचे
हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।