12वीं पास के लिए नौकरी, सैलरी सुनकर अप्‍लाई किए बिना रह नहीं पाएंगे

0
824

स्‍टाफ सेलेक्‍शन कमिशन 2017, हरियाणा स्‍टाफ सेलेक्‍शन कमिशन (HSSC) 5532 पदों पर जनरल ड्यूटी के लिए फेश कैंडिडेस्‍ट के लिए आवेदन निकले हैं। जनरल कटेगरी और ओबीसी के आवेदक को एप्‍ल‍िकेशन के लिए 100 रुपये देना होगा। वहीं SC/ST के लिए यह राशि 50 रुपये है।

विभाग का नाम: स्‍टाफ सेलेक्‍शन कमिशन रिक्रूटमेंट 2017

पद के नाम: पुरुष कॉन्‍स्‍टेबल और महिला कॉन्‍स्‍टेबल

पदों की संख्‍या:
पुरुष कॉन्‍स्‍टेबल 4500
महिला कॉन्‍स्‍टेबल 1032

वेतन : 21700 रुपये प्रति माह

योग्‍यता : आवेदक का 12वीं पास होना जरूरी है। साथ ही आवेदक को हिंदी या संस्‍कृत की जानकारी हो।

उम्र : आवेदक की उम्र 18 से कम या 25 साल से ज्‍यादा न हो।

सेलेक्‍शन प्रक्रिया: कैंडिडेट का सेलेक्‍शन फ‍िजिकल स्‍क्रीनिंग टेस्‍ट, knowledge test, फ‍िजिकल मेजरमेंट टेस्‍ट और इंटरव्‍यू के आधार पर हरियाणा स्‍टाफ सेलेक्‍शन कमिशन द्वारा किया जाएगा।

जरूरी तारीख: 28 फरवरी है ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख तो 02 मार्च तक जमा करनी होगी एप्‍लि‍केशन फीस।

अधिक जानकारी के लिए यहां किल्क कीजिए… 

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो भी कर सकते हैं)