बैंक ऑफ इंडिया में भर्ती, सैलरी है 45,000 रुपए

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख : 12 मई 2017

0
897

बैंक ऑफ इंडिया ने स्पेश्लिस्ट ऑफिसर श्रेणी के कुल 32 पदों  के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। इन पदों के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 12 मई तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की पूरी जानकारी यहां दी गई है। 

सिक्योरिटी ऑफिसर (स्केल-II), पद : 17 (अनारक्षित-05)
योग्यता
-मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से स्नातक हो।
-कंप्यूटर कोर्स में तीन महीने का सर्टिफिकेट हो। या
स्नातक स्तर में इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी या संबंधित पेपर को विषय के तौर पर पढ़ा हो।

अनुभव
-भारतीय थल सेना/ नौसेना/ वायु सेना में कमीशंड ऑफिसर के तौर पर पांच साल तक सेवाएं दी हो। या
-पुलिस ऑफिसर (पद असिस्टेंट एसपी/ डिप्टी एसपी के ओहदे से कम न हो) के तौर पद पांच साल तक काम किया हो। या
-अर्द्धसैनिक बल में असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर पांच साल तक सेवाएं दी हो।
आयु सीमा : 10 अप्रैल 2017 को न्यूनतम 25 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष।
वेतनमान : 31,705 रुपये से 45,950 रुपये।
टेक्निकल (अप्रेजल) ऑफिसर (स्केल-I ), पद : 10 (अनारक्षित-05)

योग्यता
-न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ टेक्सटाइल/ केमिकल/ मेकेनिकल/ इलेक्ट्रिकल/ इलेक्ट्रॉनिक्स/ प्रोडक्शन/ मेटलर्जी/ पेट्रोलियम टेक्नोलॉजी/ प्लास्टिक टेक्नोलॉजी/ ऑयल टेक्नोलॉजी/ पावर इंजीनियरिंग  में बैचलर डिग्री हो। या
-बीफार्मा की डिग्री प्राप्त हो।

टेक्निकल (प्रीमाइसेज) ऑफिसर (स्केल-I), पद : 05 (अनारक्षित-05)

योग्यता : न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ सिविल इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री हो।
आयु सीमा (उपर्युक्त दो पद) : 10 अप्रैल 2017 को न्यूनतम 25 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष।
वेतनमान : 23,700 रुपये से 42,020 रुपये।

ग्रुप-डिस्कशन / इंटरव्यू 
लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण रहे उम्मीदवारों को ग्रुप-डिस्कशन और इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। ग्रुप-डिस्कशन 50 और इंटरव्यू 100 अंकों के लिए होगा।

चयन प्रक्रिया (सिक्योरिटी ऑफिसर पद के लिए) 
इस पद पर ग्रुप-डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू के द्वारा चयन किया जाएगा। इंटरव्यू 100 अंकों के लिए होगा।

जरूरी सूचना 
-एससी/ एसटी और ओबीसी वर्ग के व्यक्ति सभी पदों के लिए तय डिग्री में न्यूनतम 55 फीसदी अंक होने पर आवेदन कर सकते हैं।
-आयु, योग्यता और अनुभव का आकलन 10 अप्रैल 2017 को आधार मानकर की जाएगी।
-अभ्यर्थी केवल एक पद के लिए आवेदन करें।
-अधिकतम आयु सीमा में दिव्यांगों को दस वर्ष की, एससी/ एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को पांच वर्ष और ओबीसी वर्ग को तीन वर्ष की छूट मिलेगी।

आवेदन शुल्क/ इंटिमेशन चार्ज
-अनारक्षित वर्ग के लिए 600 रुपये। इसमें इंटिमेशन चार्ज भी शामिल है।
-दिव्यांगों और एससी/ एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क नहीं देना हैं। उन्हें केवल 100 रुपये इंटिमेशन चार्ज के रूप में देना होगा।
-आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट/ क्रेडिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता है।

आवेदन प्रक्रिया: इस जॉब्स से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए इस लिंक www.bankofindia.co.in पर किल्क कीजिए

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख : 12 मई 2017

अन्य खबरों के लिए लिंक पर किल्क कीजिए:

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)