नई दिल्ली: पेटीएम नाम तो सुना ही होगा। जी हां नोटबंदी के बाद से सबसे ज्यादा यूज किया जाने वाली मोबाइल एप अब आपको दे रहा है नौकरी सुनहरा मौका। दरअसल, पेटीएम ने पेटीएम मॉल भी शुरू किया है ऐसे में पेटीएम को और नए लोगों की जरूरत है जो पेटीएम के काम को संभाल सके। पेटीएम जल्द ही 2000 से ज्यादा लोगों को नौकरी पर रखने वाला है इसके लिए पेटीएम एक अलग से कैंपेन चला रहा है जिसमें आप भी रजिस्टर हो सकते हैं।
10,000 स्टूडेंट्स को मौका
पेटीएम ने अपने स्पेशल कैंपेन के तहत कॉलेजों में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स को ई-कॉमर्स एजुकेशनल के लिए नेशनल लेवल पर कैंपस आइकॉन लॉन्च किया है। इसके तहत नेशनल लेवल पर 10 हजार स्टूडेंट्स को टेक्नोलॉजी अपनाने के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी। 6 सप्ताह के इस प्रोग्राम में स्टूडेंट्स को सेमिनार और क्लासेज के जरिए प्रोडक्ट, डिजाइन, मार्केटिंग आदि क्षेत्रों में उपयोग होने वाली टेक्नोलॉजी में ट्रेनिंग दी जाएगी।
2000 स्टूडेंट्स को मिलेगा जॉब का मौका
पेटीएम द्वारा जारी की गई इस जॉब के लिए आपको पहले इस प्रोग्राम के लिए रजिस्टर होना पड़ेगा। इस 6 हफ्ते के प्रोग्राम में जो भी हाई रैंक हासिल करेंगे उन्हें इंटर्नशिप और फुल टाइम जॉब ऑफर किए जाएंगे। इसके अलावा कम रैंक पाने वाले स्टूडेंट्स को अवार्ड और ख़ास तोहफे दिए जाएंगे। इससे वह पेटीएम मॉल की टीम के साथ काम कर भारत के मोबाइल कॉमर्स में बदलाव लाने और इनोवेशन की दिशा में काम कर सकेंगे।
होना पड़ेगा रजिस्टर
इस प्रोग्राम के लिए आपको पेटीएम मॉल की वेबसाइट (https://campusicon.paytmmall.com/) पर जाकर रजिस्टर होना पड़ेगा। रजिस्ट्रेशन में आपकी पूरी जानकारी मांगी जाएगी। आपको बता दें कि इस प्रोग्राम में रजिस्टर होने की लास्ट डेट 31 जुलाई हैं रजिस्ट्रेशन के बाद इसके लिए दो बैच बनाए जाएंगे। सबसे खास बात तो ये है कि कॉलेज या यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रहे स्टूडेंट्स इस प्रोग्राम के लिए योग्य है।
ये भी पढ़ें: ISRO में बंपर भर्तियां, 31 जुलाई तक करें आवेदन
ये भी पढ़ें: सरकारी नौकरी का है इंतजार तो यहां करें आवेदन
इंडियन यूथ के लिए खास मौका
एक्सपर्ट्स का कहना है कि इंडिया में जॉब धीरे-धीरे कम हो रही है ऐसे में इंडिया के यूथ के लिए ये काफी अच्छा मौका है। इंडिया के यूथ ने ही पेटीएम को पॉपुलर किया है उनसे अच्छा भला पेटीएम को कौन समझ सकता है। यही वजह है कि पेटीएम ने युवाओं को पेटीएम में काम करने का मौका दिया है।
ये भी पढ़ें: अगर आपके पास है बाइक, इस बड़ी कंपनी के साथ मिलेगा बिजनेस का मौका…
इसलिए हो रही है पहल
पेटीएम के प्रमुख अधिकारियों ने बताया कि यह पहल इसलिए की जा रही है क्योंकि कॉलेज जाने वाले कम उम्र के स्टूडेंट्स को अपनी स्किल दिखाने और उसे निखारने का एक सुनहरा अवसर मिलेगा। नई सोच और क्रिएटिव माइंड से उनमें लीडरशिप क्वालिटी बढ़ेगी। साथ ही समय के अनुसार कार्यक्षेत्र की बदलती मांगो के अनुसार खुद को ढ़ालने में मदद मिलेगी। छात्रों के पास अलग-अलग विषयों का ज्ञान और स्किल होगा।
ये भी पढ़ें:
- अब दहेज उत्पीड़न केस में ससुराल वालों की नहीं होगी गिरफ्तारी: सुप्रीम कोर्ट
- Video: रेगिस्तान की बाढ़ में बढ़ सकती है तकलीफ, जवाई बांध का गेट खोला
- Alert: उत्तर प्रदेश में निकली बंपर भर्तियां, 12 अगस्त अंतिम तारिख
- फरहान अख्तर की फिल्म ‘लखनऊ सेंट्रल’ का ट्रेलर रिलीज
- शिक्षामित्रों ने दी योगी को धमकी, अध्यापक नहीं बनाया तो कबूल लेंगे इस्लाम
- सेक्स के बाद पता चला ट्रांसजेंडर है, 119 बार चाकू से गोदकर हत्या की
- बड़ी अजीब-सी रस्में हैं इन 8 धार्मिक स्थलों की, तस्वीरें देखकर रह जाएंगे दंग
- नवाज़ शरीफ़ अब नहीं रहे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री-भ्रष्टाचार के आरोप में बर्खास्त
- इस किन्नर ने लालू को दिया था श्राप, कहा था- बर्बाद हो जाएगा तुम्हारा परिवार
- ये रहा सबूत, मशहूर वकील जेठमलानी ने किया केजरीवाल की राजनीतिक साजिशों का पर्दाफाश
रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए
- जॉब्स की खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- फिल्मों के ट्रेलर और खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- वीडियो देखने के लिए यहां किल्क कीजिए
- दिनभर की बड़ी खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)