एयर इंडिया में नौकरी करने का मौका, निकली 360 पदों के लिए भर्तियां

0
364

एयर इंडिया इंजीनियरिंग सर्विसेज लिमिटेड (AIESL) ने 360 पदों के लिए आवेदन जारी किया है। अगर आपने भी इंजीनियरिंग की हुई है तो आप भी यहां नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। मिली जानकारी के अनुसार चयन के बाद आपकी नियुक्ति मुंबई बोइंग ग्रुप या एयरबस ग्रुप में की जाएगी। ध्यान रखें भर्तियां विभिन्न पदों के लिए निकलीं है जिनकी परीक्षा 8 जनवरी से 19 जनवरी 2018 के बीच होनी तय हुई है। इसलिए फॉर्म भरने से पहले एग्जाम की डेट को ध्यान में जरूर रखें।

पदों की संख्या
360

योग्यता-
एयरक्राफ्ट टेक्नीशियन- उम्मीदवारों के पास एयरक्राफ्ट मैनटेनेंस में एएमई डिप्लोमा होना आवश्यक है और ट्रेड्समैन के लिए आवेदन करने वालों के पास आईटीआई की डिग्री होनी जरूरी है।

आयु सीमा-
35 साल तक

चयन प्रक्रिया-
उम्मीदवारों का चयन ट्रेड टेस्ट/इंटरव्यू और प्री एम्पलॉयमेंट मेडिकल परीक्षा के प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।

कैसे करें अप्लाई-
भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन पत्र भरकर उसकी हार्ड कॉपी सभी दस्तावेजों के साथ भेजनी होगी। साथ ही उम्मीदवार सभी डिटेल [email protected] पर मेल भी कर सकते हैं।

अधिक जानकारी के लिए इस लिंक http://www.airindia.in/careers.htm पर किल्क करें।

नौकरी से जुड़ी अन्य खबरों को देखने के लिए यहां क्लिक करें-

अलविदा 2017-
2017 की झलकियां: साल के 8 बड़े चर्चित अपराध, जिनसे दहल गया था देश
2017 की झलकियां: इन 6 खिलाड़ियों ने बढ़ाया देश का मान…
2017 की झलकियां: इन 18 हस्तियों ने इस साल दुनिया को कहा अलविदा
2017 की झलकियां: इस साल ट्विटर पर छाई रहीं हमारी विदेशमंत्री…
2017 की झलकियां: एक नजर पीएम नरेन्द्र मोदी की यात्राओं पर
2017 की झलकियां: इस साल के सबसे बड़े चर्चित विवाद
2017 की झलकियां: इस साल हुए 8 बड़े आतंकी हमले…
2017 की झलकियां : विराट-अनुष्का ही नहीं इस साल ये 6 जोड़ियां भी रही चर्चा में…
2017 की झलकियां: इस साल अखबारों के मुख्य पृष्ठ पर रहीं ये खबरें…
2017 की झलकियां: इस साल हुए बड़े रेल हादसों पर एक नजर
2017 की झलकियां: सोशल नेटवर्किग के गलियारों में कुछ यूं गुजरा ये साल

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)