नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेंस (JEE Mains 2025) सेशन-1 का नोटिफिकेशन 28 अक्टूबर, सोमवार को जारी कर दिया है। इसी के साथ आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। आवेदन की अंतिम तिथि 22 नवंबर है। फीस भुगतान की आखिरी डेट 25 नवंबर है।
ज्वाइंट एन्ट्रेंस टेस्ट साल में दो बार आयोजित होता है। पहला सेशन जनवरी और दूसरा अप्रैल में होता है। इसमें दो पेपर शामिल होते हैं। पेपर-1 के तहत देशभर के विभिन्न एनआईटी, आईआईटी और इंजीनियरिंग संस्थानों में इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम के लिए एडमिशन होता है। वहीं पेपर-2 के तहत B.Arch पाठ्यक्रम में दाखिला होता है।
कितनी है परीक्षा फीस
- जनरल कैटेगरी पुरुष (पेपर-1 या पेपर 2)- 1000 रुपये
- ईडब्ल्यूएस/ओबीसी पुरुष कैडिडेट्स- 900 रुपये
- जनरल/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस (महिला)- 800 रुपये है।
- एससी/एसटी- 500 रुपये
ये भी पढ़ें: Wildlife Crime Bureau Recruitment: वन्यजीव विभाग में नौकरी का मौका, 81 हजार सैलरी
ये भी पढ़ें: JNU में होगी हिंदू-बौद्ध और जैन धर्म की पढ़ाई, जानिए कौन ले सकता है एडमिशन?
जेईई मेंस के लिए क्या होनी चाहिए योग्यता
गणित, फिजिक्स और केमिस्ट्री/बायोलोजी/बायोटेक्नोलॉजी/ एक टेक्निकल वोकेशनल कोर्स के साथ 12वीं या 12वीं पासआउट छात्र आवेदन कर सकते हैं। जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों का कक्षा 12वीं में 75% और एससी/एसटी का 65% अंक होना चाहिए।
कैसे करें आवेदन
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट https://jeemain.nta.nic.in/ पर जाएं।
- JEE Main 2025 एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें।
- अब “New Registration” लिंक पर क्लिक करें। पहले से पंजीकृत छात्र “Sign In” करें।
- इन्फॉर्मैशन बुलेटिन को अच्छे से भरें। आवेदन पत्र भरें।
- जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करें। शुल्क का भुगतान करें।
- भविष्य के संदर्भ में एप्लीकेशन फॉर्म को सेव करके रख लें। प्रिन्ट आउट भी निकाल सकते हैं।
लेटेस्ट खबरों के लिए व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े, यहां लिंक पर क्लिक करें…
जानें IIT और JEE में क्या अंतर है?
भारतीय शिक्षा प्रणाली में IIT और JEE दो अलग-अलग संस्थाएँ हैं। IIT का मतलब है भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, जो प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग संस्थानों का एक समूह है, जबकि JEE का मतलब है संयुक्त प्रवेश परीक्षा, जो भारत में विभिन्न इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए एक प्रवेश परीक्षा है।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।