जन्मदिन विशेष: बास्केटबॉल के जनक जेम्‍स नाइस्मिथ ने ऐसे दिया दुनिया को ये खेल

0
798

दुनिया को बास्‍केटबॉल देने वाले शख्‍स का नाम था जेम्‍स नाइस्मिथ। इनका जन्‍म 6 नवंबर को 1861 में हुआ था। आज हम आपको इनसे जुड़ी कुछ दिलचस्‍प बातें बता रहे हैं।

  • 1891 में स्प्रिंगफील्‍ड YMCA में पढ़ाने के दौरान जेम्‍स नाइस्मिथ ने बास्‍केटबॉल के जरिए सर्दी के दिनों में शरारती छात्रों को इंडोर गेम्‍स खेलने के लिए प्रेरित किया था।
  • बास्‍केटबॉल के वास्‍तविक 13 नियमों को जेम्‍स ने ही लिखा था।
  • जेम्‍स ने मेडिसिन में पढ़ाई की थी और 1898 में MD की डिग्री हासिल की थी।

ये भी पढ़े: बिहार लोक सेवा आयोग के लिए जल्द करें अप्लाई, अंतिम तारिख 7 नवंबर

ये भी पढ़े: इंडियन आर्मी में 12 वीं पास के लिए भर्ती, 7 दिसंबर तक करें अप्लाई…

  • 1904 ओलंपिक में पहली बार बास्‍केटबॉल को खेल के तौर पर प्रदर्शित किया गया था।
  • 1936 बर्लिन ओलंपिक में आधिकारिक तौर पर इसे शामिल किया गया था।
  • 14 दिन के अंदर उन्‍होंने पूरे गेम की रूपरेखा तैयार की थी और गोल पोस्‍ट को खिलाडि़यों के सिर से ऊपर इसलिए रखा था ताकि मैच में हिंसक झड़प न हों।