हरिकोटा: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने साल 2019 से स्कूली बच्चों के लिए “युवा वैज्ञानिक कार्यक्रम”,“युवा विज्ञानी कार्यक्रम” (युविका) (Yuvika 2020) नाम के विशेष कार्यक्रम की शुरुआत की थी। इस कार्यक्रम के द्वितीय सत्र का आयोजन मई 2020 के दौरान किया जाएगा।
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है। पहले रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 24 फरवरी थी लेकिन अब रजिस्ट्रेशन की तारिख 5 मार्च कर दी है। इसके लिए अब 3 से 5 मार्च तक www.isro.gov.in पर ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया चलेगी।
ऐसे विद्यार्थी, जिन्होंने शैक्षणिक वर्ष 2019-20 में 8वीं कक्षा पास की है और 9वीं कक्षा में अध्ययनरत हैं , वे इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए योग्य होंगे। चयन मानदंड 8वीं कक्षा के शैक्षणिक निष्पादन एवं पाठ्य विषयेत्तर गतिविधियों के प्रदर्शन पर आधारित होंगे। इसमें आठवीं तक के कोर्स पर आधारित प्रवेश परीक्षा ली जाएगी।
आपको बता दें, युवा विज्ञानी कार्यक्रम 11 से 22 मई तक गर्मी की छुट्टियों में होगा। साथ ही कार्यक्रम में प्रमुख वैज्ञानिकों के व्याख्यान, उनके द्वारा अनुभव साझा करना, सुविधाओं एवं प्रयोगशालाओं को देखने जाना, विशेषज्ञों के साथ विचार-विमर्श के लिए विशेष सत्र, व्यावहारिक एवं फीडबैक सेशन भी शामिल होंगे।
Thank you very much Sir for your kind words and encouragement. We are honoured and grateful for your constant support for the #YUVIKA2020. In order to have greater participation, we would like to extend the date for registration by 10 dayshttps://t.co/LtLgvUvFsH@narendramodi
— ISRO (@isro) February 23, 2020
इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए सी.बी.एस.ई., आई.सी.एस.ई. और राज्य पाठ्यक्रम को मिलाकर हर राज्य/संघशासित प्रदेश से तीन विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा। देश भर से प्रवासी भारतीय नागरिक (ओ.सी.आई.) अभ्यर्थियों के लिए पाँच अन्य सीटें आरक्षित हैं।
युविका 2020 के बारें और अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें…