ISRO में बंपर भर्तियां, 31 जुलाई तक करें आवेदन

0
481

नई दिल्ली: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने 313 पदों के लिए भर्तियां निकाली है। इन पदों के लिए ग्रेजुएट होना आवश्यक है। अगर आप इस नौकरी के लिए इच्छुक है तो 31 जुलाई अंतिम तारीख है।

वेतन
चयनित अभ्यर्थी वेतन मैट्रिक्स के स्तर 4 में असिस्टेंट/अपर डिविजनल क्लर्क के रूप में नियुक्त किए जाएंगे और उन्हें न्यूनतम प्रारंभिक वेतन 25,500 रुपये प्रतिमाह दिया जाएगा। इसके अलावा उन्हें कई भत्ते दिए जाएंगे।

चयन 
सबसे पहले शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा जिसकी संभावित तिथि 15 अक्टूबर, 2017 है। यह परीक्षा अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, देहरादून, गुवाहाटी, हैदराबाद, कोलकाता, दिल्ली और तिरुवनंतपुरम में होगी।

ये भी पढ़ें: हिंदी टाइपिंग वालों को ISRO दे रहा है नौकरी का शानदार मौका

आवेदन 
आवेदन केवल ऑनलाइन ही होगा isro.gov.in.  इस प्रक्रिया के दौरान आपको एक रजिस्ट्रेशन नंबर भी मिलेगा। इसे आपको संभालकर रखना होगा क्योंकि आगे की पूरी प्रक्रिया में यह आपके काफी काम आएगा। आवेदन शुल्क 100 रुपये है। एससी, एसटी वर्ग व महिला उम्मीदवारों को इससे छूट दी गई है।

इससे अधिक जानकारी के लिए यहां किल्क कीजिए

नीचे दिए लिंक पर किल्क कीजिए और पढ़ें अन्य खबरें

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)