Inspiration story: 16 साल में ही दृष्टिहीन लेकिन आज है गूगल में लॉयर…

312

हमारी खुद की इतनी परेशानी है कि हम अपने आपको इस दुनिया का सबसे खुशकिस्मत इंसान समझते है, लेकिन नई दिशा में हम आपके लिए ऐसी स्टोरी लेकर आए है जिससे पढ़कर आशा करते है आपके विचार बदलेंगे और आप एक नए सघंर्ष के लिए तैयार होंगे।

 नई दिशा में कहानी है जैक चेन की जो कि अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में रहते हैं। वे 16 साल में ही दृष्टिहीन हो गए। हालांकि उनका ऑपरेशन भी हुआ लेकिन उन्हें ठीक करने की कोशिश नाकाम रही। वे फिर भी हार नहीं माने।

पढ़ाई जारी रखी…
जैक इस बात को बखूबी समझते थे कि पढ़ाई-लिखाई से एक शख्स की जिंदगी किस तरह बदल सकती है। उन्होंने दुनिया के बहुप्रतिष्ठित हावर्ड और बर्कले यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस की डिग्री ली।

गूगल के साथ कर रहे हैं काम…
वे आज दुनिया की सबसे अच्छी कंपनी के तौर पर शुमार की जाने वाली गूगल कंपनी में असोसिएट पेटेंट काउंसलर के तौर पर काम करते हैं। गौरतलब है कि यहां काम करने के दौरान उन्हें हाइपरएक्टिव रहना पड़ता है। वे हर मिनट लगभग 620 मिनटों को सुनते हैं और उस हिसाब से प्रतिक्रिया देते हैं।

सुपरमैन भी खा जाए मात…

जैक अब तक पांच ट्राइएथलॉन पूरा कर चुके हैं। दो आयरनमैन कंपटीशन का हिस्सा रह चुके हैं। इसके अलावा वे दुनिया की सबसी दुर्गम चढ़ाईयों में शामिल माउंट किलिमंजारो को भी पतह कर चुके हैं। शायद जैक की कहानी पढ़ने के बाद आपके मन में सोया आत्मविश्वास जागे और आप सही रास्ते पर जाए।