ITBP में 638 इंस्पेक्टर्स की वैकेंसी, जल्द करें अप्लाई…

0
453

इंडो तिब्बत बॉर्डर पुलिस ने इंस्पेक्टर जीडी पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिए हैं। कैंडिडेट जल्द अप्लाई करे।

वैकेंसी डिटेल-
कुल पद- 683

पद का नाम- इंस्पेक्टर जीडी

उम्र सीमा- अधिकतम उम्र सीमा 52 वर्ष है. हालांकि रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स सरकारी मानकों के हिसाब से फायदा ले सकेंगे।

पे स्केल- 9300 रुपये से लेकर 34,800 रुपये. इसके अलावा 4600 रुपये प्रतिमाह का ग्रेड पे.

सेलेक्शन प्रॉसेस- परीक्षा द्वारा

अधिक जानकारी- www.itbpolice.nic.in