0
403

ये खबर है उन स्टूडे्स के लिए जो पीएचडी या एमफिल करने के बारें में सोच रहे है। जी हां इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्रू) ने पीएचडी और एमफिल में दाखिले के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। उम्मीदवार एप्लीकेशन फॉर्म ऑनलाइन भर कर सकते हैं। जिसके लिए आपको https://onlineadmission.ignou.ac.in/entrancersunit/ पर लॉग इन करना होगा। आपको बता दें फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 31 अक्टूबर, 2016 है।

ये तारिख रखिए याद-

– जनवरी, 2017 सेशन के लिए एंट्रेंस टेस्ट के लिए एप्लीकेशन फॉर्म 22 सितंबर, 2016 उप्लब्ध हैं।
– एप्लीकेशन जमा कराने की आखिरी तारीख 31 अक्टूबर, 2016 है।
– दोनों प्रोग्राम्स के लिए एंट्रेंस टेस्ट 4 दिसंबर, 2016 को आयोजित किया जाएगा।

शैक्षणिक योग्‍यता-
इग्नू से पीएचडी करने के लिए उम्मीदवार के पास मास्टर्स डिग्री/एमफिल अनिवार्य है। जबकि एमफिल करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से मास्टर्स डिग्री होनी चाहिए।
 इन सब्जेक्ट्स में कर सकते है पीेएचडी-
यूनिवर्सिटी कुल 34 सब्जेक्ट्स के लिए पीएचडी ऑफर कर रही है। इनमें इंग्लिश, हिंदी, पॉलिटिकल साइंस, हिस्ट्री, साइकोलजी, इकोनॉमिक्स, जिओग्राफी, लॉ, कॉमर्स, जिओलॉजी, एंथ्रोपलॉजी शामिल हैं। इसके अलावा साइंस में केमिस्ट्री, फिजिक्स, लाइफ साइंस, बायोकेमिस्ट्री, कंप्यूटर साइंस, सिविल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग भी शामिल है। सोशल वर्क, फूड एंड न्यूट्रिशन, डिस्टेंस एजुकेशन, रुरल डिवेलपमेंट, फाइन आर्ट्स/थिएटर आर्ट्स, जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन, नर्सिंग, मैनेजमेंट जैसे कोर्स भी इस सूची में शुमार हैं।

एमफिल में सब्जेक्ट्स का ऑप्‍शन –
एमफिल में 7 सब्जेक्ट्स का ऑप्शन है। जिनमें कॉमर्स, सोशियोलजी, इकनॉमिक्स, डिस्टेंस एजुकेशन, पॉलिटिकल साइंस, ट्रांसलेशन स्टडीज और सोशल वर्क में एमफिल की जा सकती है।