अगर आपको घूमना है पसंद तो फॉरेस्ट्री में बना सकते हैं अपना करियर

0
585

आपको जंगलों और जानवरों से प्यार है और आप यहां घूमना पसंद करते हैं, तो फॉरेस्ट्री (वानिकी) में अपना करियर बना सकते हैं। यह एक रोमांचक क्षेत्र हैं। इसमें युवाओं के लिए करियर बनाने के कई अवसर उपलब्ध हैं। तो यहां ऐसे स्टूडेट्स के लिए जानकारी दी गई है जो फॉरेस्ट्री में अपना करियर बनाना चाहते है।

योग्यता 
फॉरेस्ट्री में कॅरियर बनाने के लिए आपको विज्ञान विषयों के साथ 12वीं पास होना जरूरी है, तभी बीएससी में दाखिला मिल सकता है। बीएससी के बाद एमएससी में आसानी से प्रवेश मिल सकता है। कई संस्थानों में पीजी डिप्लोमा इन फॉरेस्ट मैनेजमेंट का कोर्स भी उपलब्ध है। मास्टर के बाद आप चाहें तो एमफिल या पीएचडी में दाखिला ले सकते हैं।
कुछ प्रमुख कोर्स
बीएससी इन फॉरेस्ट्री
एमएससी इन फॉरेस्ट्री
बीएससी इन वाइल्ड लाइफ
एमएससी इन वाइल्ड लाइफ
एमएससी इन वुड साइंस एंड टेक्नोलॉजी
पीजी डिप्लोमा इन फॉरेस्ट मैनेजमेंट
एमफिल इन फॉरेस्ट्री
पीएचडी इन फॉरेस्ट्री

अन्य जॉब्स की खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए

रोजगार की व्यापक संभावनाएं
सरकारी व प्राइवेट क्षेत्रों के अलावा एनजीओ में भी अवसर हैं। टिम्बर प्लांटेशन सरीखे कार्यों के लिए कॉरपोरेट हाउस को फॉरेस्ट ग्रेजुएट्स की जरूरत होती है। यदि शोध के क्षेत्र में रुचि रखते हैं तो इंडियन काउंसिल ऑफ फॉरेस्ट्री रिसर्च एंड एजुकेशन जैसे संस्थान में मौका पा सकते हैं। इसके अलावा वाइल्ड लाइफ रेंज मैनेजर, वाइल्ड लाइफ रेफ्यूज मैनेजर, रिसर्चर, फोटोग्राफर, वाइल्ड लाइफ जर्नलिस्ट और टीचर के रूप में अपना कॅरियर बना सकते हैं। इसके अलावा आप बीबीसी, डिसकवरी और नेशनल ज्योग्राफिक के लिए फिल्म/ डॉक्युमेंट्री भी बना सकते हैं। 

प्रमुख संस्थान
वन अनुसंधान संस्थान, देहरादून
वेबसाइट : http://fri.icfre.gov.in/
बिरसा एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी, रांची
वेबसाइट : http://www.bauranchi.org/
जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय, जबलपुर
वेबसाइट : http://www.jnkvv.org/
ओडिशा यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी
वेबसाइट : http://www.ouat.nic.in/
नेचर कंजर्वेशन फाउंडेशन
वेबसाइट : http://ncf-india.org/
डॉ. वाईएस परमार यूनिवर्सिटी ऑफ हॉर्टिकल्चर एंड फॉरेस्ट्री
वेबसाइट : http://www.yspuniversity.ac.in

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो भी कर सकते हैं)