ICSE, ISC बोर्ड रिजल्‍ट आज 11 बजे होंगे जारी, ऐसे देखें अपना परिणाम

बोर्ड ने जानकारी दी है कि इस साल स्‍टूडेंट्स को कंपार्टमेंटल एग्‍जाम देने का मौका नहीं मिलेगा। अगर कोई स्‍टूडेंट्स अपने मार्क्‍स सुधारना चाहता है, तो उसे इंप्रूवमेंट एग्‍जाम के लिए अप्‍लाई करना होगा

0
776

ICSE ISC Board Result: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) बोर्ड 10वीं, 12वीं के रिजल्‍ट कल 6 मई को जारी होंगे। बोर्ड सचिव ने जानकारी दी है कि ICSE यानी कक्षा 10 और ISC यानी कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे 6 मई, सुबह 11 बजे घोषित किए जाएंगे।

परीक्षा में शामिल हुए स्‍टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट cisce.org और results.cisce.org पर अपना रिजल्‍ट चेक कर सकेंगे। रिजल्‍ट बोर्ड की वेबसाइट्स के अलावा, डिजीलॉकर ऐप पर भी चेक कर सकेंगे।

बोर्ड ने जानकारी दी है कि इस साल स्‍टूडेंट्स को कंपार्टमेंटल एग्‍जाम देने का मौका नहीं मिलेगा। अगर कोई स्‍टूडेंट्स अपने मार्क्‍स सुधारना चाहता है, तो उसे इंप्रूवमेंट एग्‍जाम के लिए अप्‍लाई करना होगा। इंप्रूवमेंट एग्‍जाम अधिकतम 2 सब्‍जेक्‍ट्स में दे सकेंगे।

CISCE 10th, 12th Result 2024: कैसे चेक कर सकेंगे परिणाम 
  • सबसे पहले उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर जाएंगे।
  • उसके बाद जिस क्लास का रिजल्ट चेक करना है उस पर क्लिक करें।
  • अपना रोल नंबर दर्ज करके सबमिट करें।
  • आपका परिणाम स्क्रीन पर डिसप्ले हो जायेगा।
  • छात्र परिणाम चेक करने के बाद डाउनलोड भी कर सकते हैं।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।