इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने CMA जून 2025 एग्जाम कैलेंडर जारी किया है। CMA फाउंडेशन की परीक्षा 14 जून 2025 को आयोजित की जाएगी। वहीं, CMA इंटरमीडिएट और फाइनल की परीक्षाएं 11 जून से 18 जून 2025 के बीच होंगी। कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर एग्जाम कैलेंडर देख सकते हैं।
वहीं CMA फाउंडेशन में अप्लाई की लास्ट डेट 15 अप्रैल होगी लेकिन लेट फीस के साथ 22 अप्रैल तक अप्लाई किया जा सकता है। इंटरमीडिएट और फाइनल एग्जाम के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 10 अप्रैल 2025 होगी। यदि कैंडिडेट्स 10 अप्रैल तक अप्लाई नहीं कर करते हैं, तो 500 रुपए लेट फीस के साथ 11 से 17 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: रेलवे में 1036 पदों पर भर्ती, 12वीं पास तुरंत करें अप्लाई, ऐसे करें आवेदन
CMA फाउंडेशन की परीक्षा दो शिफ्ट में होगी। पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक होगी।
महत्वपूर्ण जानकारी:
- उम्मीदवार ICAI की वेबसाइट icmai.in के माध्यम से अपनी परीक्षा की तारीखों की पुष्टि कर सकते हैं।
- परीक्षा की आवेदन प्रक्रिया, शुल्क भुगतान और अन्य निर्देश ICAI की वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे।
- ICAI ने यह भी स्पष्ट किया है कि इस बार भी उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा और सभी परीक्षा शुल्क ऑनलाइन जमा करने होंगे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।