IAS परीक्षा में रह गए हैं 2 महीने, इन टिप्स के साथ ऐसे करें तैयारी

ऐसे में अगर आपकी तैयारी पूरी नहीं हो पाई है तो घबनाएं नहीं। हम यहां कुछ ऐसे टिप्स लेकर आए हैं

0
507

बस दो महीने बाद ठीक 18 जून 2017 को UPSC सिविल सर्विसेज (prelims) 2017 की परीक्षा होने वाली है।  ऐसे में अगर आपकी तैयारी पूरी नहीं हो पाई है तो घबनाएं नहीं। हम यहां कुछ ऐसे टिप्स लेकर आए हैं, जिनके जरिये आप दो महीने में ही आपने IAS एग्जाम की तैयारी पूरी कर सकते हैं।

इन टिप्स को करें फॉलो…

1. परीक्षा से पहले इतना समय अपने पास जरूर रखें कि आप उसमें सभी विषयों का रीविजन कर सकें।

2. अपना बेसिक क्लीयर रखें। परीक्षा में कई ऐसे सवाल पूछे जाएंगे जो करेंट अफेयर्स, भारतीय इतिहास, भूगोल, भारतीय राजनीति, इकोलॉजी, बायोडायवर्सिटी और पर्यावरण आदि से जुड़े हो सकते हैं। प्रीलिम्स में पूछे जाने वाले सवाल ऑब्लेक्ट‍िव जरूर होते हैं पर उसमें ऐसे टेढ़े मेढ़े सवाल पूछे जाते हैं, जिनका जवाब सिर्फ वही दे सकता है, जिसे विषय की गहरी जानकारी हो।

3. यूपीएससी के प्रीलिम्स में पास होने के लिए सबसे जरूरी है मॉक टेस्ट पेपर देना। इन दो महीनों के भीतर मॉक पेपर देने का एक भी मौका न छोड़ें।

4. परीक्षा से ठीक पहले किसी नये विषय को पढ़ना शुरू न करें।

5. परीक्षा के लिए मेहनत जरूरी है, लेकिन परीक्षा में आपका परफॉर्मेंस इस बात पर भी निर्भर करता है कि आपकी मानसिक सेहत कैसी है और मानसिक सेहत ठीक रखने के लिए सोना सबसे ज्यादा जरूरी है। अगर आप नींद पूरी नहीं कर पाते हैं तो इसका असर एग्जाम पर भी दिख सकता है।

6. सबसे आखिर में मगर सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि अपने ऊपर भरोसा करना न छोड़ें। परीक्षा में कामयाबी के लिए आत्मविश्वास बहुत जरूरी है। इसलिए परीक्षा में घबराए बिना आत्मविश्वास के साथ एग्जाम दें।

नीचे दिए गए लिंक पर किल्क कीजिए और अन्य खबरें पढ़ें:

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)