खोलनी है सस्ती दुकान? सरकार करेगी 50 हजार रुपये तक मदद

2
285

क्या आप भी अपना कोई बिजनेस शुरु करना चाहते हैं लेकिन पैसे की कमी के कारण नहीं कर पा रहे हैं तो अब ऐसा नहीं होगा। दरअसल, सरकार आपके बिजनेस को स्थापित करने के लिए आपकी मदद करेंगी। केंद्र सरकार लोगों के लिए सस्ती दवाई यानी जेनेरिक दवाइयां उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र (PM Jan Aushadhi Kendra) खोलने का मौका दे रही है। इस औषधि केंद्र को खोलने के लिए सरकार आपकी पूरी मदद करेगी।

सरकार ने जन औषधि केन्द्रों को तीन कैटेगरी में बांटा है। जिसके लिए कोई भी बेरोजगार, डॉक्टर, रजिस्टर्ड मेडिकल प्रैक्टिशनर या कोई बेरोजगार फार्मासिस्ट भी जन औषधि केंद्र खोल सकता है। सरकार ने इसके लिए दूसरी कैटेगरी में एनजीओ, ट्रस्ट और प्राइवेट अस्पतालों को रखा है।

ये भी पढ़ें: रक्षाबंधन पर बना 700 साल बाद दुर्लभ संयोग, जानें राखी बांधने का सही समय 30 या 31 अगस्त

तीसरी और आखिरी कैटेगरी में ऐसी एजेंसियों को रखा गया है जिनका चयन राज्य सरकारों ने किया हो। जो भी व्यक्ति ये केंद्र खोलना चाहते हैं उनके पास डी फार्मा या बी फार्मा की डिग्री तो होना ही चाहिए. साथ ही आपके पास ‘रिटेल ड्रग सेल्स’ का लाइसेंस भी होना चाहिए।

पचास हजार रुपये की दवाई एडवांस देगी सरकार
केंद्र सरकार की इस योजना में दिव्यांग, एसटी, एससी वर्ग के लोगों सरकार कम से कम पचास हजार रुपये की दवाई एडवांस में देगी। जो भी आवेदन करना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाईट पर जाकर आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं। इसमें बिक्री पर आपको 20 प्रतिशत का कमीशन मिलता है। सरकार आपको दुकान खोलने से जुड़े अन्य चीजों के लिए भी डेढ़ लाख रुपये तक की वित्तीय मदद कर सकती है।

अगर आप भी इस खबर के बारें अधिक जानकारी चाहती है तो इस ऑफिशियल लिंक पर क्लिक कर ले- http://janaushadhi.gov.in/index.aspx

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।

Comments are closed.