माखनलाल विश्वविद्यालय में नए सत्र से शुरु होगा अंग्रेजी पत्रकारिता का कोर्स

1515

makhanlal chaturvedi university: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता और संचार विश्वविद्यालय (MCU) इस शैक्षणिक सत्र (2023-24) से बीए इंग्लिश जर्नलिज्म (ऑनर्स/रिसर्च) का नया पाठ्यक्रम पत्रकारिता विभाग में शुरू करने जा रहा है। इसकी जानकारी कुलपति प्रोफेसर (डॉ) केजी सुरेश ने दी। उन्होंने कहा कि स्ववित्त पोषित यह पाठ्यक्रम विश्वविद्यालय को वित्तीय रूप से सुदृढ़ करने की ओर एक अभिनव पहल है। राज्य में आयोजित अधिकांश पत्रकारिता पाठ्यक्रम या तो हिंदी या द्विभाषी हैं।

यह राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 पर आधारित चार साल का पूर्णकालिक अंडर ग्रेजुएट कोर्स होगा जिसमें मल्टी एंट्री और मल्टी एग्जिट ऑप्शन ऑनर्स कोर्स होगा। पाठ्यक्रम के लिए न्यूनतम योग्यता किसी भी विषय में 10 प्लस 2 है।

ये भी पढ़ें: UPSC सिविल सर्विस का रिजल्ट जारी, टॉप 4 में सिर्फ लड़कियां, ऐसे चेक करें रिजल्ट

छात्रों को एक वर्ष पूरा होने के बाद बाहर निकलने के विकल्प प्रदान किए जाएंगे जिसके बाद उन्हें प्रमाण पत्र दिया जाएगा। 2 साल के बाद डिप्लोमा और तीन साल के बाद बेसिक बैचलर डिग्री प्रदान की जाएगी। पाठ्यक्रम में प्रवेश की अंतिम तिथि 31 मई है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।