ऐजुकेशन डेस्क: डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (DRDO) ने गर्ल्स के लिए स्कॉलरशिप स्कीम लॉन्च की है। डीआरडीओ स्कॉलरशिप स्कीम फॉर गर्ल्स 2020 के तहत वे लड़कियां अप्लाई कर सकेंगी। जो एयरोस्पेस इंजीनियरिंग, एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग, स्पेस इंजीनियरिंग एंड रॉकेट्री, एविऑनिक्स या एयरक्राफ्ट इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही हैं।
इन विषयों में ग्रेजुएशन के प्रथम वर्ष में पढ़ने वाली छात्राओं के लिए कुल 20 और पीजी में पढ़ने वाली छात्राओं के लिए 10 स्कॉलरशिप्स होंगी। ग्रेजुएशन में स्कॉलरशिप की राशि 1,20,000 रुपए सालाना होगी जो अधिकतम 4 साल तक दी जाएगी। वहीं पीजी में यह 1,86,000 रुपए सालाना होगी जो दो साल के लिए देय होगी।
कैसे करें आवेदन:
स्कॉलरशिप के लिए आरएसी की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकती हैं। आवेदन प्रक्रिया 19 जुलाई से शुरू होगी।
अंतिम तिथि: 30 सितम्बर, 2020
अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट देखें: https://rac.gov.in/index.php?lang=en&id=0