अगर आप किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने में जुटे हैं तो हम आपके लिए लाए है बीते माह के कुछ अपडेट्स। जानिए देश, दुनिया और खेल जगत में अगस्त 2016 में क्या है खास।
नीता अंबानी को (IOC) का सदस्य चुना-
4 अगस्त रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन और फाउंडर नीता अंबानी को सर्वोच्च खेल संस्था अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) का सदस्य चुना गया है। IOC की सदस्य बनने वाली वो पहली भारतीय महिला हैं। रियो में IOC के 129वें सम्मेलन के दौरान उनका नाम चुने जाने की घोषणा की गई।
16 साल बाद इरोम शर्मिला ने तोड़ा अनशन-
9 अगस्त को मणिपुर में सशस्त्र बल विशेषाधिकार अधिनियम (आफ्स्पा) हटाने की मांग लेकर लगभग 16 सालों तक संघर्ष करने वाली इरोम शर्मिला ने अपना अनशन तोड़ लिया। इसके बाद रात करीब साढ़े दस बजे खबर मिली कि शर्मिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
रियो ओलंपिक जाने वाले हर भारतीय एथलीट को 1 लाख का चैक देंगे सलमान खान
17 अगस्त को रियो ओलंपिक्स 2016′ के गुडविल एंबेसडर सलमान खान ने एक बड़ा ऐलान किया है। सलमान खान ने हाल ही में ट्वीट कर इस बात की घोषणा की है कि वह रियो ओलंपिक में भारत को रिप्रजेंट करने वाले हर एथलीट को 1 लाख, 1 हजार रुपये का इनाम देंगे।
मुंबई सब अर्बन के 8 रेलवे स्टेशनों पर वाई-फाई सेवा शुरू
22 अगस्त को रेलवे ने मुंबई में चर्च गेट, बांद्रा, बांद्रा टर्मिनल, दादर वेस्टर्न रेलवे, दादर सेंट्रल रेलवे, खार रोड, कल्याण और लोकमान्य तिलक सब अर्बन स्टेशनों पर वाई-फाई सेवा शुरू कर दी है। मुंबई सब-अर्बन रेलवे के इन आठ स्टेशनों पर वाई-फाई सेवा को रेलवे पीएसयू रेल टेल ने गूगल की सहायता से शुरू की है। गूगल ने हाई स्पीड वाई-फाई सेवा देने की तकनीक दी है, तो रेल टेल ने अपना नेटवर्क दिया है।
भारत में ब्लॉक हुईं 830 वेबसाइट्स
भारत में टोरेंट वेबसाइट्स के अलावा दूसरी वेबसाइट्स के ब्लॉक होने का सिलसिला जारी है। अब मद्रास हाई कोर्ट ने 26 अगस्त को देश से 830 वेबसाइट्स को ब्लॉक करने का आदेश दिया है।
DU में छात्रों ने किया हॉस्टल के लिए 2 दिन का सत्याग्रह
28 अगस्त को लेफ्ट से जुड़े छात्र संगठन AISA के बैनर तले छात्रों ने 2 दिन का सत्याग्रह भूख हड़ताल दिल्ली यूनिवर्सिटी के आर्ट्स फैकल्टी में किया। इस हड़ताल में करीब 100 छात्र शामिल हुए।
ISRO ने किया स्क्रैमजेट का सफल परीक्षण
28 अगस्त को तय समयानुसार दो स्टेज/इंजन आरएच-560 साउंडिंग रॉकेट ने आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र (एसडीएससी) से उड़ान भरी। इन इंजनों का सिर्फ छह सेकंड के लिए ही परीक्षण किया गया।
दुनिया:
नेपाल के नए प्रधानमंत्री चुने गए प्रचंड
2 अगस्त को पड़ोसी मुल्क नेपाल में कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ नेपाल (माओवादी सेंटर) के अध्यक्ष पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ को 39वां प्रधानमंत्री चुना गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रचंड को फोन पर बधाई दी है।
खेल:
खेलों के सबसे बड़े महाकुंभ ओलंपिक का रंगारंग शुभारंभ
6 अगस्त को रियो ओलंपिक का रंगारंग उद्घाटन समारोह ब्राजील के माराकाना स्टेडियम में हुआ। स्टेडियम में उद्घाटन समारोह को देखने के लिए बड़ी तादात में लोग इक्ठ्ठा हुए। पूरे ओलंपिक सेरेमनी में ब्राजील की संस्कृति और परंपरा का अनोखा रंग देखने को मिला।
अमेरिकी तैराक कैटी लेडेकी ने 400 मीटर में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
9 अगस्त को अमेरिका की युवा तैराक कैटी लेडेकी ने रियो ओलंपिक 2016 में महिलाओं की 400 मीटर फ्रीस्टाइल तैराकी के फाइनल में विश्व रिकार्ड बनाया, और मेडल पर कब्जा जमाया। युवा 19 साल की लेडेकी ने 400 मीटर की दूरी पूरी करने में सिर्फ, तीन मिनट 56.46 सेकेंड का समय लिया और अपने ही पूर्व विश्व कीर्तिमान में सुधार किया।
फेल्प्स ने 23वां और अमेरिका ने रिकॉर्ड 1000वां गोल्ड जीता
14 अगस्त को स्वीमिंग पूल के जादूगर माइकल फेल्प्स ने 4×100 मीटर मेडले रिले में गोल्ड मेडल जीतकर करियर के 23वें ओलंपिक गोल्ड के साथ खेलों के इस महासमर से विदा ली। इससे पहले अमेरिका ने ओलंपिक में अपना 1000वां गोल्ड मेडल जीता।
रियो ओलपिंक में हार के जीत गई दीपा-
15 अगस्त को भारत की दीपा करमाकर 31वें ओलंपिक खेलों के वॉल्ट इवेंट के फाइनल में चौथे नंबर पर रहीं। वह महज कुछ अंकों के साथ कांस्य पदक से चूक गईं। लेकिन दीपा ने जिम्नास्टिक के फाइनल में पहुंच कर इतिहास रच दिया। वो पहली भारतीय महिला जिम्नास्ट हैं।
फ्रीस्टाइल कुश्ती में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर साक्षी मलिक ने रचा इतिहास
रियो ओलंपिक में भारतीय महिला पहलवान साक्षी मलिक ने 58 किलो भार वर्ग की फ्रीस्टाइल कुश्ती में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है। ये कारनामा करने वाली वो पहली भारतीय महिला पहलवान बनीं। रियो ओलंपिक में भारत को पहला मेडल दिलाया।
रियो: बोल्ट फिर बने चैम्पियन, रचा इतिहास
19 अगस्त को बोल्ट ने रेस 19.78 सेकेंड में पूरी की. कनाडा के आंद्रे दे ग्रास ने 20.02 सेकेंड के साथ रजत जीता जबकि यूरोपीयन चैम्पियन फ्रांस के किस्टोफर लेमेट्रे ने 20.12 सेकेंड के साथ कांस्य जीता।
19 अगस्त को गोल्ड मेडल मैच के रोमांचक मुकाबले में पीवी सिंधू को हार का सामना करना पड़ा। इस मुकाबले में सिंधू ने जबरदस्त खेल दिखाया। ये मुकाबला तीन गेमों तक चला। पहला गेम सिंधू ने 21-19 से जीता, दूसरे गेम में कैरोलीना ने 21-12 से बाजी मारी। लेकिन तीसरे और आखिरी गेम में सिंधू को एक कड़े और रोमांचित मुकाबले में 21-15 से शिकस्त झेलनी पड़ी। सिंधू ने रियो ओलंपिक के फाइनल में सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास जरूर रच दिया।
पहली बार एक साथ 4 खिलाड़ियों को मिला खेल रत्न
29 अगस्त को रियो ओलंपिक की सिल्वर मेडलिस्ट पीवी सिंधू और महिला कुश्ती में पहली बार ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली साक्षी मलिक, जिम्नास्ट दीपा कर्माकर और शूटर जीतू राय को राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार ने नवाजा गया है।
मनोरंजन:
सेलेना गोमेज और जस्टिन बीबर बने ‘टीन च्वॉइस अवॉर्ड्स’ के विनर
1 अगस्त को सुर्खियों में रहने वाली टीन स्टार सेलेना गोमेज और उनके एक्स ब्वॉयफ्रेंड जस्टिन बीबर ने 2016 ‘टीन च्वॉइस अवॉर्ड्स’ में जीत हासिल की है।
हॉलीवुड की टॉप 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेस में दीपिका का नाम
24 अगस्त को सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेस की लिस्ट में इंडियन एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का नाम शामिल किया गया है। इस लिस्ट में शामिल सभी एक्ट्रेस की कमाई एक करोड़ डॉलर है। इस सूची में ऑस्कर विजेता जेनिफर लॉरेंस, जुलिया रॉबर्ट्स और फ्रेंड्स फेम एक्ट्रेस जेनिफर एनिस्टन जैसी दिग्गज एक्ट्रेस शामिल हैं।