CTET December 2024: सेंट्रल टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट के रजिस्ट्रेशन शुरु, ऐसे करें आवेदन

सीबीएसई सीटीईटी परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए जनरल और ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को एक पेपर के लिए ₹1000 शुल्क देना होगा

0
400

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की सीटीईटी दिसंबर परीक्षा 2024 (CTET December 2024) के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। सीबीएसई सीटीईटी 2024 के लिए आवेदन कल यानी 17 सितंबर 2024 से शुरू हुए हैं और फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 16 अक्टूबर 2024है।

सीबीएसई सीटीईटी दिसंबर परीक्षा का आयोजन 1 दिसंबर 2024 को किया जाएगा। परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित होगी। पहले शिफ्ट होगी सुबह 9:30 से दोपहर 12:00 बजे तक की दूसरी शिफ्ट होगी दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक की।

सीबीएसई सीटीईटी परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए जनरल और ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को एक पेपर के लिए ₹1000 शुल्क देना होगा और अगर दोनों पेपर यानी पेपर 1 और पेपर 2 के लिए आवेदन करते हैं तो ₹1200 शुल्क देना होगा। आरक्षित श्रेणी और पीएच कैटिगरी के कैंडिडेट्स के लिए एक पेपर का शुल्क ₹500 और दो पेपर का ₹600 है।

ये भी पढ़ें: IIT Jodhpur से करें AI में BSc, BS, JEE स्‍कोर की जरूरत नहीं, जानिए कैसा है कोर्स प्रोसेस

सीबीएसई सीटीईटी परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in. पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं।

कैसे भरे फॉर्म

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले सीटीईटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं यानी ctet.nic.in पर।
  • ⁠ ⁠यहां आपको अप्लाई ऑनलाइन नाम का लिंक दिखेगा इस पर क्लिक करें।
  • ⁠ ⁠ऐसा करने के बाद जो पेज खुले उसे पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर/एप्लीकेशन नंबर लिखें। साथ ही अपना लेटेस्ट स्कैन फोटोग्राफ और सिग्नेचर अपलोड करें।
  • ⁠ ⁠फॉर्म को ठीक से भरें, सभी डिटेल सही प्रकार डालें और एग्जामिनेशन फीस को ऑनलाइन जमा करें।
  • ⁠ ⁠अब इस पेज को डाउनलोड करके अपने पास रख लें और प्रिंट भी निकाल लें। ये आगे काम आएगा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।