CLAT 2024 के लिए आवेदन की तारीख आगे बढ़ी, 3 दिसंबर को होगी परीक्षा

जिन उम्मीदवारों ने कक्षा 12वीं या समकक्ष परीक्षा न्यूनतम 45% अंकों (एससी/एसटी श्रेणियों के मामले में 40 प्रतिशत) के साथ पास की है, वे CLAT UG 2024 परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।

0
230

CLAT 2024 News:  कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज ने क्लैट 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख को आगे बढ़ाकर 10 नवंबर कर दिया है। कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 1 जुलाई 2023 से शुरू हुई थी।

इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट 3 नवंबर को खत्म होने वाली थी। अब कैंडिडेट्स क्लैट यूजी और क्लैट पीजी 2024 एग्जाम के लिए 10 नंवबर 2023 रात 12 बजे से पहले तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इस परीक्षा का आयोजन 3 दिसंबर को 2 से 4 बजे तक यानी एक ही शिफ्ट में किया जाएगा। ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वह ऑफिशियल वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

योग्यता
जिन उम्मीदवारों ने कक्षा 12वीं या समकक्ष परीक्षा न्यूनतम 45% अंकों (एससी/एसटी श्रेणियों के मामले में 40 प्रतिशत) के साथ पास की है, वे CLAT UG 2024 परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। पीजी प्रोग्राम में एडमिशन लेने वाले उम्मीदवारों के पास एलएलबी की डिग्री होनी चाहिए। सामान्य और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों का एलएलबी में 50% और एससी व एसटी वर्ग के कैंडिडेट्स का 45% मार्क्स होना चाहिए।

 


हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)


ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहांक्लिक करें.. इसके अलावा आप हमेंफेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्रामऔरयूट्यूबचैनल पर फॉलो कर सकते हैं।