CBSE 10th English Paper: ये 5 टिप्स करें फॉलो इंग्लिश में आएंगे बढ़िया नम्बर

91

नई दिल्ली: CBSE कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा में इंग्लिश एक महत्वपूर्ण विषय होता है, जिसमें सही रणनीति अपनाकर अच्छे अंक हासिल किए जा सकते हैं। परीक्षा को लेकर छात्र अक्सर Reading, Writing और Literature सेक्शन में गलती कर बैठते हैं, जिससे उनके अंक कट जाते हैं। ऐसे में कुछ जरूरी टिप्स आपकी मदद कर सकते हैं।

पेपर पैटर्न को समझना जरूरी

CBSE इंग्लिश पेपर कुल 80 अंकों का होता है, जिसमें तीन सेक्शन शामिल होते हैं:

  • रीडिंग सेक्शन (20 अंक) – अनदेखे पैसेज और प्रश्नों पर आधारित होता है।
  • राइटिंग और ग्रामर सेक्शन (20 अंक) – इसमें लेखन कौशल और व्याकरण के प्रश्न आते हैं।
  • लिटरेचर सेक्शन (40 अंक) – इसमें पाठ्यपुस्तक से आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं।

रीडिंग सेक्शन: पहले प्रश्न पढ़ें, फिर पैसेज इंग्लिश पेपर के रीडिंग सेक्शन में छात्र अक्सर पैसेज को पहले पढ़ने की गलती कर बैठते हैं, जिससे समय ज्यादा लगता है। विशेषज्ञों के अनुसार, पहले प्रश्न पढ़ना और फिर पैसेज स्कैन करना बेहतर रणनीति हो सकती है। इससे उत्तर जल्दी ढूंढे जा सकते हैं।

राइटिंग सेक्शन: फॉर्मेट और स्पेलिंग पर दें ध्यान राइटिंग सेक्शन में छात्रों को पत्र, लेख और कहानी लेखन के प्रश्न दिए जाते हैं। CBSE विशेषज्ञों के मुताबिक, गलत फॉर्मेट और व्याकरण की गलतियों के कारण अंक कट सकते हैं। इसलिए पत्र लेखन, नोटिस और अनुच्छेद लिखने का सही प्रारूप याद कर लें।

ग्रामर सेक्शन: Tenses और Voice पर करें फोकस ग्रामर सेक्शन में Tenses, Active-Passive Voice, Reported Speech से जुड़े प्रश्न पूछे जाते हैं। शिक्षकों की मानें तो, रोजाना 10-15 मिनट ग्रामर के नियमों को पढ़ने से यह सेक्शन मजबूत हो सकता है।

लिटरेचर सेक्शन: NCERT की कहानियों और कविताओं को समझें CBSE बोर्ड के अनुसार, इंग्लिश का लिटरेचर सेक्शन 40 अंकों का होता है, जिसमें NCERT किताब से ही प्रश्न पूछे जाते हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि सिर्फ रट्टा मारने के बजाय कहानियों और कविताओं का गहराई से विश्लेषण करें और मुख्य पात्रों व संदेशों को समझें।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।