क्या है CBSE Open Book Exam, कब से होगा स्कूलों में लागू, जानें सबकुछ यहां बस एक क्लिक पर

कक्षा 9 से 12 के लिए उसके सभी स्कूलों में इसे लागू करना चाहिए या नहीं। इससे स्‍टूडेंट्स की थिंकिंग स्किल्स, एप्‍लिकेशन, एनालिसिस, क्रिटिकल और क्रि‍एटिव थिंकिंग और प्रॉब्‍लम सॉल्विंग एबिलिटी का टेस्‍ट लिया जाएगा।

0
382

CBSE Open Book Exam: CBSE बोर्ड अब क्‍लास 9 से 12 तक के लिए ओपन बुक एग्‍जाम (OBE) ट्रायल करने जा रहा है। इसी साल नवंबर में कक्षा 9 और 10 के लिए अंग्रेजी, गणित, विज्ञान और कक्षा 11 और 12 के लिए अंग्रेजी, गणित और जीवविज्ञान के लिए कुछ स्कूलों में ओपन-बुक टेस्ट कराने की तैयारी है। OBE का पहला ट्रायल इसी साल नवंबर-दिसंबर में करने का प्रस्ताव है।

इसके बाद बोर्ड यह तय करेगा कि कक्षा 9 से 12 के लिए उसके सभी स्कूलों में इसे लागू करना चाहिए या नहीं। इससे स्‍टूडेंट्स की थिंकिंग स्किल्स, एप्‍लिकेशन, एनालिसिस, क्रिटिकल और क्रि‍एटिव थिंकिंग और प्रॉब्‍लम सॉल्विंग एबिलिटी का टेस्‍ट लिया जाएगा।

वहीं इससे पहले, एकेडमिक ईयर 2025-26 से 10वीं, 12वीं के स्टूडेंट्स को साल में दो बार बोर्ड एग्जाम में शामिल होने का ऑप्शन मिलेगा। इसकी घोषणा केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने 19 फरवरी को की। साथ ही साथ अगस्त 2023 में लाए गए नए करीकुलम फ्रेमवर्क के अनुसार, स्टूडेंट्स को अच्छा परफॉर्म करने के लिए पर्याप्त समय और अवसर सुनिश्चित किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: पंचदूत मॉर्निंग न्यूज: पढ़िए कम शब्दों में आज दिनभर क्या-क्या रहेगा खास…

क्‍या होता है ओपन-बुक एग्‍जाम
ओपन-बुक एग्‍जाम में स्‍टूडेंट्स को परीक्षा के दौरान अपने नोट्स, किताबें, या कई अन्‍य स्‍टडी मटेरियल साथ ले जाने और उन्हें देखने की अनुमति होती है। हालांकि OBE सामान्‍य परीक्षा से आसान नहीं होता। ये एग्‍जाम अक्सर ज्‍यादा मुश्किल होते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि ओपन-बुक एग्‍जाम में स्‍टूडेंट की याद रखने की क्षमता का आकलन नहीं किया जाता, बल्कि किसी सब्‍जेक्‍ट या टॉपिक की समझ और उसकी प्रैक्टिकल नॉलेज को परखा जाता है।

एग्‍जामिनर उन आंसर्स को नंबर नहीं देते जो किताब से देखकर लिखे गए हों, बल्कि उन आंसर्स को मार्क्‍स दिए जाते हैं, जिसमें स्‍टूडेंट की इंटेलिजेंस दिखाई दे। जैसे- स्टूडेंट अगर नोटबुक में टीचर्स द्वारा लिखाए गए पैरे को ज्यों का त्यों कॉपी करते हैं, तो उन्हें नंबर नहीं मिलेंगे, जबकि उससे आइडिया लेकर अपनी भाषा में उसे बेहतर तरीके से लिखेंगे तो नंबर मिलेंगे।

व्हाट्सऐप पर हमें फॉलो करें, लिंक नीचे
हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।